Rajasthan News: राजस्थान के युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है. आने वाले साल 2023 में युवाओं के लिए नौकरी का रास्ता साफ हो सकता है. साल 2023 के शुरुआती दो महीनों (जनवरी और फरवरी) में 20 हजार से अधिक पदों पर वैकेंसी आने वाली है. इन पदों पर दसवीं, बारहवीं और ग्रेजुएशन के छात्र आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए सरकार आने वाले दिनों में नोटिफिकेशन जारी कर सकती है. अभ्यर्थी की नियुक्ति होने के बाद उसे 20 हजार से लेकर 2 लाख 18 हजार रुपये तक की सैलरी मिलेगी. 


दरअसल, किसी भी मध्यम वर्गीय परिवार के युवा लड़के का सपना होता है कि उसे एक सरकारी जॉब मिल जाए. इसके लिए वह जोर शोर से तैयारी करता है. सरकार आने वाले दो महीनों में 20 हजार से अधिक पदों पर वैकेंसी निकालने वाली है. यह जॉब शिक्षा विभाग, हेल्थ डिपार्टमेंट और सरकारी बैंक के साथ-साथ 10 बड़े विभागों में निकली हैं, लेकिन इनमें से किसी भी जॉब को पाने के लिए आभ्याथी को रिटन टेस्ट, फिजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के प्रोसेस से गुजरना होगा. इसमें इंडियन आर्मी, इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (ISRO) और भारतीय स्टेट बैंक, न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन इंडिया लिमिटेड सहित कई क्षेत्रों में वैकेंसी आने वाली है. 



किन क्षेत्रों में निकली है वैकेंसी



  • इंडियन आर्मी 341 

  • राजस्थान हेल्थ डिपार्टमेंट में 3309

  • दिल्ली विश्वविद्यालय में 68

  • मुंबई पोर्ट में 50 

  • राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) में 147 

  • भारतीय स्टेट बैंक में 1438

  • केंद्रीय विद्यालय में 13,404

  • इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (ISRO) में 526

  • इंडियन एयरफोर्स में 250

  • न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन इंडिया लिमिटेड में 243


कैसे करें आवेदन



  • इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (ISRO) में अप्लाई करने के लिए इंजीनियर और साइंटिस्ट के पदों पर अप्लाई करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट isro.gov.in पर आवेदन कर सकता है. 

  • केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) की ऑफिशियल वेबसाइट kvssangathan.nic.in पर जाकर 26 दिसंबर तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है.

  • न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन इंडिया लिमिटेड में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को आधिकारिक साइट www.npcilcareers.co.in पर जाकर आवेदन करें.

  • इंडियन आर्मी में 12वीं पास से लेकर ग्रेजुएट उम्मीदवार संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर 10 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

  • भारतीय स्टेट बैंक में अप्लाई करने के लिए SBI करियर की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in/web/careers पर जाएं और आवेदन करें. 

  • दिल्ली विश्वविद्यालय में दसवीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक के उम्मीदवार 30 दिसंबर 2022 तक किरोड़ीमल महाविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.kmc.du.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

  • राजस्थान हेल्थ डिपार्टमेंट में हेल्थ डिपार्टमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट sihfwrajasthan पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

  • राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) में आवेदन करने के लिए बारहवीं पास से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट के उम्मीदवार NIT की ऑफिशियल वेबसाइट www.nitrkl.ac.in पर जाकर 16 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं.

  • मुंबई पोर्ट ने कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट के 10वीं पास उम्मीदवार मुंबई पोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट mumbaiport.gov.in पर जाकर 9 जनवरी तक अप्लाई कर सकते हैं.