Rajasthan High Court LDC Clerk Exam 2022 Cancelled: राजस्थान भर्ती परीक्षाओं (Rajasthan Recruitment Exams 2022) में लगा ग्रहण खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. एक के बाद एक भर्ती परीक्षाओं में धांधली सामने आ रही है. इस बार राजस्थान हाईकोर्ट एलडीसी क्लर्क भर्ती परीक्षा (Rajasthan High Court LDC Clerk Exam 2022) में गड़बड़ी सामने आयी है. इस वजह से राजस्थान हाईकोर्ट लोअर डिवीजन क्लर्क रिक्रूटमेंट एग्जाम 2022 (Rajasthan High Court LDC Clerk Exam 2022 Cancelled) कैंसिल कर दिया गया है. पूरी भर्ती परीक्षा को रद्द कर दिया गया है और फिर से रिक्रूटमेंट प्रॉसेस (Rajasthan High Court Jobs) शुरू किया जाएगा. राजस्थान हाईकोर्ट (Rajassthan High Court) ने परीक्षा में हुई धांधली को देखते हुए एग्जाम कैंसिल कर दिया है.


नोटिस के माध्यम से दी गई सूचना -


इस संबंध में राजस्थान हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार ने नोटिस जारी करते हुए परीक्षा (Rajasthan High Court LDC Clerk Exam Cancelled) रद्द होने की सूचना दी. ये भी जान लें कि इस रिक्रूटमेंट ड्राइव (Rajasthan High Court Recruitment 2022)  के माध्यम से कुल 1760 पदों पर भर्ती होनी है.


एक के बाद एक तीसरी भर्ती परीक्षा कैंसिल –


भर्ती परीक्षाओं को लेकर राजस्थान में हो रही गड़बड़ी थमने का नाम ही नहीं ले रही है. इसस पहले राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा यानी रीट 2021 और राजस्थान पुलिस कॉन्सटेबल भर्ती परीक्षा भी पेपर लीक होने के कारण रद्द कर दी गई थी. अब हाईकोर्ट ने एलडीसी एग्जाम कैंसिल कर दिया है.


फिर से आयोजित होगी पूरी भर्ती प्रक्रिया –


राजस्थान हाईकोर्ट एलडीसी भर्ती परीक्षा को फिर से आयोजित किया जाएगा और पूरा रिक्रूटमेंट प्रॉसेस फिर दोहराया जाएगा. 13 मार्च 2021 को हुई लिखित परीक्षा जिसके नतीजे 18 मई को घोषित हुए थे को अब मान्य नहीं किया जाएगा. नोटिस निकलने से लेकर आवेदन आने, परीक्षा आयोजित होने और रिजल्ट आने तब सब कुछ दोबारा होगा.


यह भी पढ़ें:
Sarkari Naukri Alert: राजस्थान के इस विभाग में जूनियर इंजीनियर पदों पर निकली भर्ती, जानें – एज लिमिट से लेकर लास्ट डेट तक सब कुछ 


Welham Girls School Fees: देहरादून के Welham School में बच्चे का एडमिशन कराने की योजना है तो जान लें कितना आएगा खर्च 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI