Rajasthan: उदयपुर में जीवित रहते हुए महिला ने किया देहदान, कहा मेडिकल छात्रों के हित में लिया फैसला
Udaipur News: उदयपुर की सरोज शक्तावत ने जन्मदिन पर अपने शरीर को राजकीय रवींद्रनाथ टैगोर मेडिकल कॉलेज में समर्पित किया है. इस मौके पर उन्होंने कहा कि मेडिकल छात्रों के हित में ये फैसला लिया है.
![Rajasthan: उदयपुर में जीवित रहते हुए महिला ने किया देहदान, कहा मेडिकल छात्रों के हित में लिया फैसला Rajasthan Saroj Shaktawat donate body for medical education to ravindra nath tagore medical college Udaipur ann Rajasthan: उदयपुर में जीवित रहते हुए महिला ने किया देहदान, कहा मेडिकल छात्रों के हित में लिया फैसला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/07/41bc2543241dde2fa6a3d2bbf9641a50_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan Saroj Shaktawat Donate Body For Medical Education: राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर (Udaipur) में एक बेटी के जन्मदिन पर परिवार सदस्यों ने ऐसा फैसला लिया कि पूरे शहर भर में चर्चा शुरू हो गई. परिवार के फैसले से उदयपुर में पढ़ने वाले मेडिकल के छात्रों (Medical Students) को फायदा होगा. अपने दान के बारे में सुना होगा, कोई आर्थिक दान देता है तो कोई अन्न दान करता है. यही नहीं लोग शरीर के अंग और शरीर को भी दान करते हैं. जिस परिवार की हम बात कर रहे हैं उन्होंने अपना शरीर दान कर दिया है. उदयपुर के रविन्द्र नाथ टैगोर मेडिकल कॉलेज (Ravindra Nath Tagore Medical College) में देहदान को लेकर एक महिला ने फॉर्म भरा और समाज को प्रेरणा दी है.
'इससे बड़ा पुण्य क्या होगा'
उदयपुर निवासी सरोज शक्तावत ने कहा कि आज मेरा जन्मदिन है. लंबे समय से सोच रखा था कि मरने के बाद शरीर किसी के काम में आए. इसी कारण जन्मदिन के खास मौके अपने शरीर को राजकीय रवींद्रनाथ टैगोर मेडिकल कॉलेज में समर्पित किया है. जिससे यहां आने वाले छात्र मेरे मृत शरीर से अपना ज्ञान प्राप्त कर सकें और दूसरों की जान बचा सकें, इससे बड़ा पुण्य क्या होगा. सभी से यही निवेदन करना चाहूंगी कि ब्लड डोनेट करने पर आप पुण्य कमाते हैं, इसके साथ ही देहदान भी करें ताकि छात्रों को फायदा मिल सके.
5 में से 4 सदस्य कर चुके हैं देहदान
सरोज के भाई चमन सिंह ने कहा कि परिवार देहदान और जीवरक्षा के लिए काम करता है. चमन सिंह ने बताया कि उन्होंने खुद 50 हजार वन्यजीवों का रेस्क्यू कर उनकी जिंदगी बचाई है और 50 बार ब्लड डोनेट किया है. इसके अलावा परिवार के 5 सदस्यों में से मां, मैं, पत्नी देहदान कर चुके हैं और अब बहन ने किया है.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)