Satish Poonia on Rajasthan Congress: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने वागड़ क्षेत्र में बेणेश्वर धाम में पदयात्रा महोत्सव एवं धर्मसभा में शामिल हुए, जहां उन्होंने श्रद्धालुओं और कार्यकर्ताओं के साथ पदयात्रा की. इसके बाद सतीश पूनियां  ने जनाक्रोश महासभा को संबोधित करते हुए सरकार पर हमला बोला. सतीश पूनियां ने कहा कि कांग्रेस के राज में हर क्षेत्र में बदतर हालात हैं, कांग्रेस ने 55 साल राज किया और बीजेपी की नरेन्द्र मोदी सरकार के 8 साल के सुशासन की तुलना करें, तो मोदी सरकार के शासन में हर वर्ग उन्नति कर रहा है और कांग्रेस के शासन में लूट-झूठ का खेल खेला गया.


सतीश पूनियां बोले, 'रास्ते में जब आ रहा था तो मैंने देखा कि बोर्ड लगा था प्रधानमंत्री सड़क योजना का, यह योजना प्रधानमंत्री रहते हुये अटल बिहारी वायपेयी ने लागू की, 70 हजार किलोमीटर सड़कें राजस्थान में बनीं, जिसको मजबूती से आगे बढ़ाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश और राजस्थान में सड़कों का जाल बिछा रहे हैं, जो आदिवासियों के घरों तक पहुंचीं है, जिससे आवागमन में सुविधा हुई है.'


'जनधन खाते पीएम मोदी ने खोले'
45 करोड़ जनधन के खाते मोदी सरकार ने खुलवाए हैं. 55 साल तक कांग्रेस को शासन करने का मौका मिलने के बावजूद भी इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, मनमोहन सिंह ने गरीबों के खाते नहीं खुलवाए. मोदी सरकार ने 45 करोड़ जनधन के खाते खुलवाकर गरीब आदिवासियों से लेकर आमजन के खातों में राशि पहुंचाने कार्य किया.


प्रदेश के आदिवासियों को एक लाख 59 हजार आवास और हिन्दुस्तान में तीन करोड़ आवास बनवाने का ऐतिहासिक कार्य मोदी सरकार ने किया, 10 करोड़ माताओं-बहनों को उज्जवला के जरिये गैस कनक्शन देने का काम किया.


'कर्ज बढ़ता जा रहा है'
सतीश पूनियां ने कहा कि जहां-जहां कांग्रेस की सरकारें हैं, वहां यह उधार की सरकार चला रहे हैं. राज्य पर कर्ज बढ़ता जा रहा है और भ्रष्टाचार बढ़ता जा रहा है. कांग्रेस ऐसे लोगों को पनपाती है, जो आपकी संस्कृति पर हमला करते हैं, जो धर्म बदलने पर मजबूर करते हैं. जो विदेशों से पैसा लाकर भोले-भाले जनजाति के लोगों को बरगला कर अपना धर्म-संस्कृति छोड़ने पर मजबूर करते हैं. 


सतीश पूनियां ने कहा कि 55 साल तक कांग्रेस ने आदिवासी की झोपड़ी पर लट्‌टू नहीं दिया. इलाज, मकान, सड़क, शिक्षा, बिजली की सुविधा नहीं दी और मोदी सरकार ने आयुष्मान से लेकर आवास, सड़क, शिक्षा सहित तमाम सुविधाएं देने का काम किया है.


मुख्यमंत्री रहते हुए गरीबों के उत्थान के लिये हमेशा कार्य करने वाले स्व. भैरोंसिंह शेखावत ने आदिवासी युवाओं को 45 प्रतिशत आरक्षण देकर डूंगरपुर, बांसवाड़ा, उदयपुर, प्रतापगढ़ के युवाओं को तरक्की का मौका दिया, यह भाजपा शासन में संभव हुआ. कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार ने एक नया तुगलकी फरमान जारी  किया है, जिसमें उन्होंने भ्रष्टाचारियों की पहचान छिपाने की बात कही, जिससे स्पष्ट है कि कांग्रेस सरकार भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देने का काम करेगी.


यह भी पढ़ें: Rajasthan Election: ट्राइबल वोट बैंक पर कांग्रेस की नजर, किसान सम्मेलन में बोले सीएम गहलोत- 'आदिवासियों का उत्थान प्राथमिकता