(Source: Poll of Polls)
Rajasthan: लक्खी भंडारे में खर्च होते हैं इतने करोड़ रुपये, हैरान कर देगी यहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या
Lakkhi Bhandara : राजस्थान के भेडोली आश्रम पर हर साल लक्खी भंडारे का आयोजन किया जाता है. इस भंडारे में 1 करोड़ रुपए से भी ज्यादा खर्च किए जाते हैं. खास बात ये है कि सारे खर्च भक्त खुद वहन करते हैं.
Rajasthan News: राजस्थान के सवाईमाधोपुर जिले के उपखंड क्षेत्र बौंली के झनून ग्राम पंचायत स्थित भेडोली आश्रम पर संत नित्यानंद के सानिध्य में लक्खी भंडारे का आयोजन किया जा रहा है. लक्खी भंडारे का आयोजन ब्रह्मलीन संत जय शिवानंद के 15वें निर्वाण महोत्सव के तहत किया जा रहा है. जिले के सबसे बड़े भंडारे में राजस्थान के अलावा उत्तर प्रदेश, दिल्ली, मध्य प्रदेश गुजरात से भी लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है.
कोरोना महामारी के दो साल बाद आयोजित होने वाले लक्खी भंडारे में श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. इस लक्खी भंडारे में लगभग एक करोड़ से भी ज्यादा खर्च होने की संभावना जताई जा रही है. इससे पहले 2020 में भंडारे का आयोजन हुआ था. इसके बाद कोरोना की वजह से लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की वजह से लगभग 3 वर्ष बीतने के बाद एक बार फिर से भंडारे का आयोजन किया जा रहा है.
लक्खी भंडारे में एक करोड़ से भी ज्यादा राशि किया जाएगा खर्च
जानकारी के अनुसार भेडोली आश्रम पर संत नित्यानंद के सानिध्य में आयोजित होने वाले इस धार्मिक आयोजन में लगभग एक करोड़ से ज्यादा का खर्च आने की संभावना जताई जा रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस भंडारे में लगभग 100 क्विंटल मावे का इस्तेमाल किया जाएगा, जिस पर लगभग 28 लाख रुपए खर्च होने का अनुमान है.
इसके अलावा, लगभग 4 लाख की लागत से 100 क्विन्टल चीनी, 150 क्विंटल आटे की पूड़ियां,100 क्विंटल आलू , 40 क्विंटल टमाटर सब्जी और लगभग 50 लाख का तेल और रिफाइंड और के इवाला लाखों रुपए के मिर्च और मसाले पर कर्च किया जाएगा.
मुख्यमंत्री सहित कई मंत्रियों को भेजा गया निमंत्रण पत्र भेजा
बामनवास विधायक इंदिरा मीणा ने इस धार्मिक कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री सहित कई मंत्रियों और विधायकों को भी निमंत्रण भेजा है. इतने बड़े धार्मिक आयोजन को लेकर पुलिस ने भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैयारी में जुटी हुई है. गौरतलब है कि उपखंड क्षेत्र बौंली के झनून ग्राम पंचायत स्थित भेडोली आश्रम पर संत नित्यानंद महाराज के सानिध्य में 9 और 10 जनवरी को निर्वाण महोत्सव आयोजित किया जाएगा.
सरपंच प्रतिनिधि हनुमान मीणा ने बताया कि 9 जनवरी को रात्रि सत्संग का आयोजन होगा, जबकि 10 जनवरी को विशाल लक्खी भंडारा आयोजित होगा. भंडारे में लगभग 1 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना को देखते हुए आसपास के गांवों को व्यवस्थाएं सौंपी गई है.
भक्तों के सहयोग से आयोजित किया जाता है यह भंडारा
भेडोली आश्रम के संत नित्यानंद महाराज ने बताया कि भंडारे के लिए 200 क्विंटल मिश्री मावा बनाया जा चुका है. वहीं 150 क्विंटल आटे की पुड़िया बनाई जाएगी और भंडारे के लिए 100 क्विंटल आलू और 40 क्विंटल टमाटर की सब्जी बनाई जाएगी. संभावित भीड़ को देखते हुए स्थानीय पुलिस प्रशासन भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लगातार तैयारियां कर रहा है. हनुतिया गांव में चरागाह भूमि पर भंडारा आयोजित किया जाएगा, जिसके लिए जमीन समतलीकरण का कार्य किया जा चुका है.
संत नित्यानंद महाराज ने भंडारे में अधिक से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की अपील की है. साथ ही स्थानीय पंच पटेलों से भी व्यवस्था को संभालने का आह्वान किया है. इतने बड़े आयोजन के लिए धन संग्रह का सवाल है, आश्रम पर आने वाले भक्तों द्वारा स्वेच्छा से अंशदान की रसीद कटवाई जाती है. शेष राशि के लिए कुछ भक्तों द्वारा गुप्त दान व अपनी तरफ से सामग्री की व्यवस्था करने की परंपरा है. इस रसोई को बनाने के लिए 4 जनवरी से क्षेत्र के हलवाई काम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पाली राष्ट्रीय जम्बूरी में की शिरकत, स्काउट्स का हौसला बढ़ाया