Rajasthan Suicide Case: राजस्थान में सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा कस्बे के ब्रह्मपुरी मौहल्ले में एक महिला ने अपने 6 साल के बच्चे के साथ फांसी के फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली. घटना रविवार रात लगभग साढ़े आठ बजे की बताई जा रही है.
जानकारी के अनुसार ब्रह्मपुरी मोहल्ले के रहने वाले विनोद (32) और उसकी पत्नी रोशनी (28) अपने 6 साल के बेटे के साथ रहते थे. विनोद मेडिकल की दुकान पर काम करता है. विनोद के दो और भाई हैं और तीनों भाई अपने माता पिता से अलग-अलग रहते हैं. विनोद की पत्नी रोशनी की छोटी बहन मोनिका की शादी भी विनोद के छोटे भाई दीपू के साथ हुई थी.
चौथ का बरवाड़ा माता के दर्शन कर लौटा था परिवार
रविवार की शाम लगभग 7 बजे पूरा परिवार चौथ का बरवाड़ा माता के दर्शन कर के घर वापस आया था. इस दौरान रौशनी ने पड़ोसियों से बात भी की थी. पड़ोसियों के अनुसार उन्हें ऐसा बिल्कुल नहीं लगा था की रौशनी परेशान है और इतना बड़ा कदम उठा लेगी.
आत्महत्या से पहले हुआ था मिया-बीवी का झगड़ा
माँ-बेटे की आत्महत्या करने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि पति और पत्नी के बीच सब्जी गर्म करने को लेकर झगड़ा हुआ था. उसके बाद विनोद घर से बाजार चला गया था. घर में रौशनी और उसका बेटा सचिन ही रह गए थे.
रौशनी ने अपने बेटे सचिन को चुन्नी का फंदा बनाकर लटकाया और उसके बाद खुद भी फांसी के फंदे पर झूल गई. जब विनोद बाजार से लौटकर वापस आया तो घर के दरवाजे खुले हुए थे. घर के अंदर जाने पर विनोद को उसका बेटा सचिन और रोशनी फंदे से लटके मिले.
विनोद के चिल्लाने पर आस-पड़ौस के लोग वहां पहुँचे और दोनों को फंदे से उतार कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
क्या कहना है पुलिस का
सवाई माधोपुर के ग्रामीण सीओ घनश्याम वर्मा ने बताया कि देर रात पुलिस को माँ और बेटे की फांसी के फंदे पर लटककर आत्महत्या करने की सूचना मिली थी. मृतकों के शव का पोस्टमार्टम कराकर पुलिस ने शव को परिजनों को हाथ सौंप दिया है.
रोशनी के पति विनोद ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. सीओ वर्मा ने कहा कि पुलिस मामले की पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद मौत के कारण के बारे में जांच करेगी.
ये भी पढ़े: Video: विधानसभा में कविता पढ़ गोविंद सिंह डोटासरा ने भजनलाल सरकार पर किया तंज, किन मुद्दों का किया जिक्र