Rajasthan Tourism Jobs: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot) प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगातार योजनाएं बना रहे हैं. सीएम के निर्देश पर प्रदेशभर में 1 हजार राज्य स्तरीय गाइड और 5 हजार स्थानीय गाइड लिए जाएंगे. विभाग ने इसके लिए पर्यटन गाइड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए 25 मई तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं. पर्यटन विभाग (Rajasthan Tourism Department) की ओर से सवाई माधोपुर, टोंक और करौली जिलों के पर्यटन स्थलों पर जल्द ही ट्यूरिस्ट गाइड नियुक्त किए जाएंगे. ये गाइड सैलानियों को पर्यटन स्थलों की जानकारी देंगे. इन तीन जिलों में करीब 100 गाइड को प्रशिक्षण दिया जाएगा.
भर्ती से पहले होगी परीक्षा
पर्यटन विभाग से जारी निर्देशों के मुताबिक, इन गाइड को भर्ती करने के लिए पहले परीक्षा होगी. उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों को विभाग की ओर से प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसका शुल्क भी तय किया है. सामान्य वर्ग के लिए अभ्यर्थी को 3 हजार रुपए और अन्य को 2 हजार रुपए शुल्क देना होगा. उसके बाद चयनित गाइड को स्थानीय स्तर के परिचय पत्र जारी किए जाएंगे.
पर्यटकों की संख्या में होगी बढ़ोतरी
वर्तमान में प्रदेशभर के कई जिलों में गाइड की कमी है. जिससे यहां सैर के लिए आने वाले पर्यटकों को पर्यटन स्थलों के ऐतिहासिक महत्व और अन्य जानकारी नहीं मिल पाती है. इसी को देखते हुए विभाग अब नए गाइड को प्रशिक्षित कर रहा है. करौली, टोंक और सवाई माधोपुर जिले में काफी पर्यटन स्थल हैं मगर अभी तक इनका प्रचार-प्रसार व्यापक तरीके से नहीं होने के कारण यहां विदेशी पर्यटकों की संख्या कम रही है. प्रशिक्षण होने के बाद नए गाइड को कार्य मिल सकेगा और पर्यटकों की संख्या में भी बढ़ोतरी होगी.
Jodhpur News: धर्मांतरण के विरोध में VHP ने पुलिस कमिश्नर को सौपा ज्ञापन, राज्य सरकार से की ये मांग