Rajasthan Scholarship Scheme: राजस्थान सरकार में साक्षरता दर को बढ़ाने, स्कूल ड्रापआउट कम करने के लिए राजस्थान सरकार ने राजस्थान स्कालरशिप स्कीम की शुरुआत की गयी. इस स्कीम के तहत राजस्थान सरकार का मुख्य फोकस आर्थिक रूप से कमज़ोर स्टूडेंट को शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना है. इस योजना के अंतर्गत राजस्थान के अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जन जाति, पिछड़ा वर्ग के स्टूडेंट जो 10वीं तथा 12वीं में पढ़ रहे हैं, उन्हें प्रदेश सरकार द्वारा स्कालरशिप दी जाएगी. राजस्थान स्कॉलरशिप योजना के तहत सरकार पांच हज़ार रुपएसालाना की आर्थिक मदद स्टूडेंट्स को देती है. इस योजना के तहत 17 साल से अधिक उम्र के स्टूडेंट को फायेदा नहीं मिलेगा. 


 


राजस्थान स्कॉलरशिप योजना के लिए जरुरी पात्रता



  • इस योजना के तहत आवेदन करने वाले स्टूडेंट राजस्थान का स्थायी निवासी होना चाहिए.

  • राजस्थान सरकार अन्य पिछड़ी जाति, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति से संबंधित स्टूडेंट को ही स्कालरशिप दी जाएगी.

  • अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति के उम्मीदवार के परिवार की सालाना आमदनी ढाई लाख या उससे कम होनी चाहिए. अन्य पिछड़ा वर्ग के स्टूडेंट के परिवार की सालाना आमदनी डेढ़ लाख या उससे कम होनी चाहिए.

  • इसके अलावा राजस्थान स्कॉलरशिप योजना के अंतर्गत 60 फ़ीसदी नंबर वाले स्टूडेंट को ही इस योजना का लाभ दिया जाएगा.

  • आवेदनकर्ता किसी मान्यता प्राप्त स्कूल या कॉलेज का स्टूडेंट होना चाहिए.


इन दस्तावेजों की होगी जरुरत



  • आधार कार्ड

  • आय प्रमाण पत्र

  • जाति प्रमाण पत्र

  • पहचान प्रमाण के लिए पैन कार्ड

  • शैक्षिक प्रमाण पत्र 

  • निवास प्रमाण पत्र

  • मोबाइल नंबर

  • पासपोर्ट साइज फोटो

  • बैंक पासबुक


ऐसे करें आवेदन 
सभी जरुरी दस्तावेजों को इकठ्ठा करने के बाद, ऑनलाइन आवेदन नीचे बताये गए तरीके से कर सकते हैं. सभी स्टूडेंट को इस बात विशेष ध्यान रखने की जरुरत होती है, इस स्कीम के लिए आवेदन करते समय सभी जरुरी दस्तावेज आपके पास होने जरुरी हैं. किसी भी जरुरी दस्तावेज को जमा नहीं करने से आपका आवेदन रद्द हो सकता है. 



  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले राजस्थान सरकार की सोशल जस्टिस एंड एम्पावरमेंट की ऑफिसियल वेबसाइट (www.sje.rajasthan.gov.in) जाना होगा.

  • इस होमेपेज पर Apply Online/E-Services के नीचे Scholarship Portal के विकल्प पर क्लिक करें. इसके बाद एक नया पेज खुलेगा.

  • इस पेज पर Sign-up/Register का विकल्प दिखाई देगा, इस विकल्प पर क्लिक कर दें.

  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जहां आपको रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक कर दें.

  • इसके बाद एक नया विकल्प आपके सामने आएगा. इन विकल्पों में से जो नीचे दिया गया है पर क्लिक करें.


            Bhamashah
            Adhaar
            Facebook
            Google



  • इन चारों माध्यमों में से किसी एक विकल्प, आपकी सुविधानुसार पर क्लिक करें. इसके बाद आपके समाने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म के पूछी गयी सभी जानकारी जैसे नाम ,पता, उम्र जैसी सभी जानकारी को सावधानीपूर्वक भर दें.

  • इसके बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है और अपने जरुरी दस्तावेजों, फोटो एवं सिग्नेचर को अटैच कर देना है.

  • अब आपको लॉगिन कर लेना है. इसके लिए आपको यूजर नेम और पासवर्ड डालकर लॉगइन के बटन पर क्लिक कर देना है.

  • इस प्रक्रिया के बाद आपका आवेदन पूरा हो जाएगा. 


 


फॉर्म में किसी समस्या के लिए यह करें



  • यहां भी सबसे पहले आपको राजस्थान सरकार की सोशल जस्टिस एंड एम्पावरमेंट की ऑफिसियल वेबसाइट (www.sje.rajasthan.gov.in पर जाना होगा. इसके बाद वेबसाइट का होमपेज आपके सामने खुल जाएगा.

  • यहां होम पेज पर आपको Contact Us का ऑप्शन दिखाई देगा, आप इस विकल्प पर क्लिक कर दें.

  • क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज ओपन हो जाएगा.

  • इस पेज पर आपको हेल्पलाइन नंबर और ईमेल आईडी मिल जाएगी, जहां इस स्कालरशिप से सम्बन्धित आर ही किसी भी समस्या के लिए, इन हेल्पलाइन नंबर और ईमेल आईडी पर संपर्क करके अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें: 


Jodhpur News: जोधपुर सैन्य स्टेशन पहुंचे आर्मी कमांडर, कहा- किसी भी चुनौती के लिए रहें तैयारAjmer Leopard News:


अजमेर के मसूदा में तेंदुए ने पांच बछड़ों पर हमला करके उतारा मौत के घाट, वन विभाग को नहीं मिल सुराग