Rajasthan School News Today: राजस्थान की भजनलाल सरकार का सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को लेकर बड़ा ऐलान किया है. इसके तहत अब सरकार समर वेकेशन में भी बच्चों को पोषाहार और दूध उपलब्ध कराएगी. भीषण गर्मी के चलते प्रदेश के 13 जिलों को अभावग्रस्त घोषित किया गया है. 


इसकी वजह से प्रदेश के 48 तहसील क्षेत्रों में मिड डे मील वितरण करने का आदेश जारी किया गया है.हीटवेव को देखते हुए सुबह ही पोषाहार वितरित किया जाएगा. जोधपुर ग्रामीण के 3, बाड़मेर जिले के 11, बालोतरा के 7. जैसलमेर के 6 ब्लॉक सहित चुरू के 1 बीकानेर के 2 पोषाहार वितरित किया जाएगा. इसके अलावा अजमेर, ब्यावर, डूंगरपुर में मिड डे मील का भोजन बनेगा. 


सूखा और अभावग्रस्त जिलों में मिलेगा मिड डे मील
आदेश के अनुसार, सरकार इस फैसले के तहत पहली कक्षा से 8वीं तक के बच्चों को पौष्टिक पोषाहार दिया जाना सुनिश्चित किया गया है. जयपुर आयुक्त ने बताया कि मिड डे मील कार्यक्रम के तहत, शैक्षणिक सत्र 2024-25 समर वेकेशन के दौरान सूखाग्रस्त और अभावग्रस्त तहसीलों के विद्यालयों में पहली कक्षा से 8वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को मिड डे मील दिया जाएगा.


इन जिलों के स्कूलों में मिलेगा मिडे डे मील
मिड डे मील आयुक्त के आदेश अनुसार, प्रदेश के 13 जिलों के 48 तहसीलों के सरकारी विद्यालयों में दोपहर का भोजन बनेगा. यह आदेश 3 जून से विद्यालय खुलने तक प्रभावी रहेगा. इसके तहत अब दोपहर में भोजन के साथ दूध भी संबंधित विद्यालयों में कक्षा पहली से 8वीं के बच्चों को वितरित किया जाएगा.


जयपुर आयुक्त ने बताया कि मिड डे मील कार्यक्रम के अनुसार शैक्षणिक सत्र 2024- 25 के तहत जोधपुर, जोधपुर ग्रामीण, कुड़ी, लूणी, भोपालगढ़, पीपाड़ शहर, तिवारी, ओसियां, बावड़ी, फलोदी के लोहावट, घटली, फलोदी के सेतरावा, अजमेर जिले के किशनगढ़, तहसील ब्यावर की बर, बाड़मेर जिले के बाड़मेर ग्रामीण धनुऊ, गडरारोड, बाटाडू, रामार में भोजन वितरित किया जाएगा.


इसके अलावा गुड़ामालानी, बाड़मेर के धोरीमन्ना, नोखा सेव, चौहटन, बालोतरा के गिड़ावर, बायतु, सीणगरी, सीवान, कल्याणपुर, समदड़ी, बीकानेर और लूणकरण नोखा के बिदासर, डूंगरपुर की सागवाड़ा की मोजमाबाद जैसलमेर जिले की फतेहगढ़, पोकरण, फलसूंड, रामगढ़, नागौर जिले के नागौर ग्रामीण तहसील के सरकारी विद्यालयों में मिड डे मील दिया जाएगा.


मिड डे मील का ये होगा साप्ताहिक मेन्यू
जयपुर आयुक्त मिड डे मील कार्यक्रम के आदेश अनुसार, शैक्षणिक सत्र 2024-25 के समर वेकेशन के तहत सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले पहली कक्षा से 8वीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं को पौष्टिक पोषाहार दिया जाएगा. इसका साप्ताहिक मेन्यू भी जारी किया गया है.


सोमवार- रोटी सब्जी फल
मंगलवार- दाल चावल 
बुधवार- दाल रोटी 
गुरुवार- खिचड़ी 
शुक्रवार- रोटी सब्जी 
शनिवार- दाल रोटी


ये भी पढ़ें: न खुदा मिला न विसाल-ए-सनम! सांसद बनने के चक्कर में राजस्थान के इस नेता की विधायकी भी गई