Udaipur Latest News: राजस्थान (Rajasthan) में राज्य सरकार की तरफ से स्कूलों में पोषाहार चलाया जा रहा है, जिसमें बच्चों को स्कूल में ही एक वक्त का खाना मिल रहा है, लेकिन राजस्थान के आदिवासी क्षेत्र के बच्चों को एक सबसे बड़ी समस्या यह है कि यहां कुपोषण काफी है. इससे निपटने के कई प्रयास हुए, लेकिन कुछ ही सफलता मिल पाई, लेकिन अब एक और पहल शुरू की गई है. अब स्कूल के बच्चों को निशुल्क मोरविटा मिलेगा, जिसके कुपोषण की समस्या में कारगर साबित होने की पूरी संभावना है. 


इस मोरविटा की लॉन्चिंग उदयपुर (Udaipur) में हुई. जल्द ही ये स्कूलों में पहुंचना शुरू हो जाएगा. उदयपुर के डिविजनल कमिश्नर राजेंद्र भट्ट ने आदिवासी बच्चों को कुपोषण से मुक्ति दिलाने के लिए इस नवाचार की शुरुआत की है. बच्चों को भामाशाहों के सहयोग से सुपर फुड सहजन के गुणों से युक्त आयुर्वेदिक हेल्थ ड्रिंक मोरविटा उपलब्ध कराया जाएगा. इस ग्रुप की तरफ से पांच लाख रुपये में मोरविटा खरीदा गया है, जोकि शुरुआती तौर पर 800 स्कूल के बच्चों को वितरित किया जाएगा. 


संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट ने क्या बताया


यह मोरविटा शिक्षा विभाग को दिया जाएगा. इसके माध्यम से ये बच्चों को वितरित किया जाएगा. इसके बाद इसकी आगे की खरीद भी भामाशाहों द्वारा की जाएगी. संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट ने बताया कि मध्य प्रदेश के कई जिलों के कलेक्टर और मेरे बैचमेट ने सहजन के हेल्थ ड्रिंक से कुपोषित बच्चों पर आए चमत्कारिक परिणामों के बारे में जानकारी दी थी. इसके बाद मैनें मध्य प्रदेश के कई जिलों से इस संबंध में तथ्यात्मक जानकारी मांगी और इस हेल्थ ड्रिंक को यहां मंगवाया.


उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के बच्चों में यह कारगर साबित हुआ है और अब राजस्थान की बारी है. प्राथमिक रूप से जिले के चयनित 800 बच्चों को यह हेल्थ ड्रिंक निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा. एक महीने के बाद इसके परिणामों की समीक्षा की जाएगी. फिर इस अभियान को भविष्य के लिए भी चलाया जाएगा.  


Rajasthan: राजस्थान रेलवे का बड़ा अपडेट! भारी बारिश से कई ट्रेनें हुई रद्द, कई के बदले गए रास्ते