राजस्थान में स्कूली पाठ्यक्रम की होगी समीक्षा, क्या बोले कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास?
Rajasthan News: राजस्थान सरकार ने शिक्षा विभाग के पाठ्यक्रम की समीक्षा के लिए एक समिति का गठन किया है. समिति 30 दिन में अपनी रिपोर्ट देगी.
Rajasthan School Curriculum: राजस्थान की भजनलाल सरकार ने शिक्षा विभाग के पाठ्यक्रम की समीक्षा का फैसला करते हुए एक समिति का गठन किया है, जो 30 दिन में अपनी रिपोर्ट देगी. इसके बाद राष्ट्रीयता और राजपूताना इतिहास को गलत तरीके से पेश करने वाले विषयों को सुधारा जाएगा. RSS से जुड़े कई बड़े लोगों के बारे में भी पढ़ाया जाएगा. कांग्रेस ने इसे शिक्षा का भगवाकरण करार दिया है, वहीं बीजेपी के पास अपने तर्क हैं.
राज्य में वर्तमान में संचालित संपूर्ण स्कूली पाठ्यक्रम की समीक्षा के लिए राज्य स्तर पर पाठ्यक्रम की समीक्षा समिति का गठन किया गया है. शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने गत दिनों सार्वजनिक रूप से घोषणा की थी कि पाठ्यक्रम में पढ़ाए जा रहे कुछ अवांछनीय प्रसंगों और विषयों को हटाया जाएगा और पूरे स्कूल शिक्षा के पाठ्यक्रम की समीक्षा कर उसे समयानुकूल और राष्ट्रीय भावना से परिपूर्ण बनाया जाएगा.
मामले में सामने आया कांग्रेस और बीजेपी नेताओं के बयान
इसी क्रम में मंत्री के निर्देश के बाद प्रदेश का स्कूल शिक्षा विभाग हरकत में आया और अब विभाग ने इस दिशा में कदम बढ़ाते हुए पाठ्यक्रम समीक्षा की पहल कर समिति का गठन किया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस को भगवा से दिक्कत क्या है, इतिहास से कुछ सीखने को मिलेगा इसमें क्या दिक्कत?
सीएम राजस्थान दीया कुमारी ने कहा कि नये सिलेबस में राजपूताना इतिहास पढ़ाया जाएगा. राजपूताना इतिहास गौरवमयी इतिहास है. डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने कहा कि ब्रिटिश काल और मुग़ल काल में जो इतिहास था वह ग़लत था. युवापीढ़ी को ग़लत इतिहास बताया गया.
वहीं कांग्रेस के पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी अपने हिसाब से इतिहास लिखना चाहती है. बीजेपी संप्रदाय की राजनीति करना चाहती है.
इसे भी पढ़ें: इंदौर में युवाओं को नौकरी का मौका, 20 नवंबर को लगेगा रोजगार मेला, इतने पदों पर होगी भर्ती