Rajasthan School Reopen: देश के साथ ही कोरोना के लगातार बढ़ते कहर के बीच राजस्थान सरकार द्वारा स्कूलों को लेकर एक बड़ा निर्णय लिया गया है. सरकार ने राज्यभर के 12वीं तक के स्कूलों को 30 जनवरी तक के लिए बंद करने का फैसला किया है. राज्य सरकार का ये आदेश नगर निगम और नगर पालिका के स्कूलों पर भी लागू होगा. 


राज्य सरकार की अपील
राजस्थान में कोरोना के मामले हर दिन बढ़ रहे हैं. राज्य में इसे कोरोना की तीसरी लहर के रुप में देखा जा रहा है. इसे देखते हुए राज्य सरकार ने 12वीं तक के स्कूल 30 जनवरी तक के लिए बंद कर दिए हैं. राज्य सरकार ने ये आदेश 11 जनवरी को जारी किया है. पहले राज्य में स्कूलों को 10 जनवरी तक के लिए बंद किया गया था लेकिन अब उसे बढ़ा कर 30 जनवरी कर दिया गया है. इसके अलावा राज्य सरकार ने लोगों से त्योहारों को देखते हुए एक अपील भी की है. राज्य सरकार की अपील में लोहड़ी और मकर संक्रांति का पर्व घरों में ही मनाने को कहा गया है. जिससे की संक्रमण के बढ़ने का खतरा न हो और लोगों की भींड ना इक्कठा हो.


जयपुर में सबसे ज्यादा मरीज
बता दें कि राज्य में रविवार को में 9,659 नए मरीज पॉजिटिव मिले हैं. वहीं अब प्रदेश में 63,405 कोरोना संक्रमित मौजूद हैं. रविवार को 4,686 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं. प्रदेश की 33 में से 31 जिलों में संक्रमण की रफ्तार बनी हुई है. संक्रमण के आकड़ों में जयपुर पहले पायदान पर बना हुआ है. इसके अलावा दूसरे पायदान पर अलवर व तीसरे पायदान पर जोधपुर बना हुआ है. वहीं दो जिलों में रविवार को एक भी पॉजिटिव सामने नहीं आया हैं. रविवार को जारी कोरोना के आंकड़ों के अनुसार जयपुर 1871, जोधपुर 909, अलवर 1026, बीकानेर 434, भरतपुर 542, बाड़मेर 458, अजमेर 293, भीलवाड़ा 285, चित्तौड़गढ़ 293 और गंगानगर 292 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं.


ये भी पढ़ें-


Rajasthan Corona Update: राजस्थान में मिले 9,659 नए कोरोना पॉजिटिव, इन जिलों में हैं सबसे ज्यादा केस


Petrol Diesel Price Today: दिल्ली, यूपी, एमपी, बिहार, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और झारखंड में आज 1 लीटर पेट्रोल-डीजल का क्या है रेट, जानिए यहां