Rajasthan News: माध्यमिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर ने स्कूल के लिए भवनों की कमी दूर करने का बेजोड़ फैसला लिया है. एक ही भवन में दो पारी में स्कूल संचालित किए जाएंगे. एक पारी हिंदी माध्यम के स्कूल की होगी तो दूसरी पारी में अंग्रेजी माध्यम का स्कूल संचालित किया जाएगा. इस तरह इलाके में स्कूलों के लिए भवनों का संकट दूर होगा. अंग्रेजी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान सरकार ने महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने की घोषणा की थी. लेकिन शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूल बिल्डिंग की समस्या पैदा होने लगी.


दो पारी में स्कूल चलाकर भवनों की कमी की जाएगी दूर


हिंदी माध्यम वाले स्कूलों को अंग्रेजी माध्यम में तब्दील करने से हिंदी माध्यम वाले छात्रों को आगे की पढ़ाई जारी रखने में परेशानी होने का अंदेशा है. छात्रों की इसी समस्या को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर ने अब फैसला किया है कि जिन क्षेत्रों में भवनों की कमी है, वहां पर एक ही भवन में दो पारी में स्कूल चलाए जाएंगे. एक ही भवन में दो पारी संचालित करने के लिए शिक्षा निदेशक ने सभी शिक्षा अधिकारियों को स्कूल बिल्डिंग की वस्तुस्तिथि भेजने के निर्देश दिए हैं ताकी इस बात का पता चल सके की दो पारियों के लिए स्कूल की बिल्डिंग बच्चों के लिए कितनी सुरक्षित है.


Rajasthan: महिला को किडनैप कर पति से मांगी फिरौती, नहीं देने पर बदमाशों ने 2 दिन तक किया गैंगरेप


शिक्षा निदेशक बीकानेर ने स्कूल बिल्डिंग की मांगी रिपोर्ट


शिक्षा निदेशक बीकानेर गौरव अग्रवाल ने जिला शिक्षा अधिकारियों की वीडियो कांफ्रेंसिंग में भवनों की फैक्चुअल रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए. पांच सौ अतिरिक्त संकाय खोलने पर भी चर्चा की गई. इसके अलावा स्कूलों में बाल वाटिका भी खोलने का प्रस्ताव भेजा गया है ताकि छात्रों को पौधरोपण का महत्व समझ आ सके. 


Udaipur Butterfly Park: राजस्थान में बन रहा पहला तितलियों का पार्क, दिखेंगी 100 से ज्यादा प्रजातियां