देशभर में कोरोना मामलों में आती गिरावट को देखते हुए स्कूल, कॉलेज खोलने का निर्णय लिया जा रहा है. सभी राज्य अपने स्तर पर स्कूल खोलने या बंद रखने का फैसला कर रहे हैं. महाराष्ट्र और चंडीगढ़ के बाद अब राजस्थान में भी स्कूल फिर से खोलने का फैसला लिया गया है. सरकार ने कोविड गाइडलाइंस को रिवाइज किया है और कोविड नियमों का सख्ती से पालन करते हुए स्कूल खोलने की हिदायत दी है.
राजस्थान में कोरोना वायरस के मामलों में कमी के मद्देनजर राज्य सरकार ने एक फरवरी से 10वीं से 12वीं कक्षा तक के स्कूल खोलने की बात कही है.
इन कक्षाओं के लिए भी स्कूल खुलेंगे –
स्कूल खोलने की शुरुआत दसवीं और बारहवीं कक्षा से होगी इसके बाद 10 फरवरी से छठी से नौवीं कक्षा के लिए स्कूल खोले जाएंगे. हालांकि इस दौरान ऑनलाइन क्लासेस बंद नहीं होंगी और बच्चों के पास दोनों में से किसी भी एक मोड को चुनने की आजादी होगी.
ऑफलाइन कक्षाएं शुरू होने का ये मतलब कतई नहीं होगा कि ऑनलाइन क्लासेस नहीं होंगी. ऑनलाइन क्लासेस पहले की ही तरह चलती रहेंगी.
अभिभावकों की इजाजत होगी जरूरी –
छात्र किस माध्यम से क्लास करना चाहते हैं ये उनके ऊपर छोड़ गया है लेकिन जो छात्र फिजिकल क्लासेस में आना चाहते हैं उन्हें अपने अभिभावकों से लिखित में परमीशन लानी होगी. बिना पैरेंट्स के कंसेंट के वे क्लासेस ज्वॉइन नहीं कर पाएंगे.
हटी हैं और भी पाबंदिया -
राज्य में बाजार, मॉल और दूसरे व्यापारिक प्रतिष्ठान अब रात 10 बजे तक खुल सकेंगे जबकि संडे का जन अनुशासन कर्फ्यू खत्म कर दिया गया है. पहले दुकानें और बाजार आठ बजे बंद हो जाते थे. राज्य सरकार ने कोरोना वायरस के मामले कम होने पर कोरोना गाइडलाइंस को बदला है.
यह भी पढ़ें: