Udaipur News: राजस्थान के स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां खत्म होने वाली हैं. शिक्षा विभाग ने स्कूल खुलने के पहले ही गाइड लाइन जारी कर दी है. इसके लिए प्रवेशोत्सव यानी बच्चों के प्रवेश को त्यौहार की तरह मनाने के निर्देश भी जारी कर दिए हैं. इन आदेशों में यह भी है कि बच्चों का ज्यादा से ज्यादा प्रवेश लाओ और राज्य स्तर पर सम्मान पाओ. यह शिक्षकों और स्कूलों के संस्था प्रधानों के लिए जारी किया गया है. स्कूल 1 जुलाई से शुरू हो जाएंगे और इससे पहले 26 जून से प्रवेशोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत हो जाएगी. 


घर-घर जाएंगे शिक्षक, निकलेंगी प्रभात फेरिया
प्रवेशोत्सव कार्यक्रम के तहत सरकारी स्कूलों के शिक्षक अब घर-घर जाएंगे और हाउस होल्ड सर्वे का कार्य करेंगे. इसमें परिजनों को शिक्षा विभाग की योजनाओं, गतिविधियों और कार्यक्रमों के बारे में बताएंगे. साथ ही सरकारी स्कूल की विशेषताएं गिनाते हुए बच्चों को स्कूल में प्रवेश दिलाने का आग्रह करेंगे. बच्चों का प्रवेश तो कराएंगे ही लेकिन जो वंचित बच्चे हैं, उन्हें फिर से स्कूल से जोड़ने जा काम करेंगे. शिक्षक घर-घर जाकर हाउस होल्ड सर्वे करेंगे और चिह्नीकरण का कार्य भी होगा. शिक्षक को हर गांव, ढाणी में 15 जुलाई तक कम से कम दो बार प्रभात फेरी निकालनी होगी. स्कूल में पहली बार प्रवेश लेने वाले बच्चों का स्वागत होगा.


3 जुलाई से नामांकन शुरू, दो चरणों मे होगा
वहीं 26 जून से प्रवेशोत्सव की शुरुआत हो जाएगी और फिर दो चरणों मे बच्चों का प्रवेश होगा. पहला चरण 3 से 17 जुलाई होगा जिसमें बच्चों का नामांकन करवाएंगे. इसके बाद भी जो बच्चे नामांकित नहीं होंगे, उनके लिए 18 से 24 जुलाई तक हाउस होल्ड सर्वे करेंगे और 25 जुलाई से 16 अगस्त तक बच्चों का नामांकन करवाएंगे. इसमें शत-प्रतिशत नामांकन, ठहराव और शून्य ड्रॉप आउट वाली ग्राम पंचायतों को उजियारी पंचायत के रूप में चिह्नित किया जाएगा.  


राज्य स्तर तक होगा शिक्षक और संस्था प्रधानों का सम्मान
प्रवेशोत्सव में बेहतर प्रदर्शन यानी ज्यादा से ज्यादा नामांकन करने वाले शिक्षक और स्कूल के संस्था प्रधानों को उपखंड से लेकर राज्य स्तर पर शिक्षा संकुल में सम्मानित किया जाएगा. इसमें पंचायत समिति और नगर पालिका में उत्कृष्ट कार्य करने वाले तीन संस्था प्रधानों-शिक्षकों को उपखण्ड स्तर पर जिले में श्रेष्ठ कार्य करने वाले पांच संस्था प्रधानों-शिक्षकों को जिला स्तर पर और प्रत्येक जिले में बेस्ट प्रदर्शन करने वालों को राज्य स्तर पर शिक्षा संकुल में सम्मानित किया जाएगा. सम्मान कार्यक्रम राष्ट्रीय दिवसों पर होगा. उदयपुर के शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र सिंह यादव का कहना है कि कार्यक्रमों के लिए बैठक आयोजित की है और दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं.


ये भी पढ़ें


MP Top 5 News Headlines: सिकल सेल एनीमिया से कबतक मुक्त होगा भारत, एमपी की टॉप 5 खबरें