Pali News: रात के अंधेरे में महिला टीचर के घर जाना SDM को पड़ा महंगा, अब हुआ ये एक्शन
ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार एक कार रात के अंधेरे में आकर रुकती है और उसमें से एक व्यक्ति उतर कर शिक्षिका के घर में जाता है.
Pali News: राजस्थान के पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन उपखंड अधिकारी (SDM)अजय अमरावत को रात के अंधेरे में टीचर के घर जाने पर निलंबित कर दिया गया है. वे गुडा मोकम सिंह गांव में देर रात शिक्षिका के घर जाने से विवादों में घिरे थे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उपखंड अधिकारी अजय अमरावत पर आरोप लगा था कि वह गुडा मोकम सिंह गांव में एक शिक्षिका के घर गए. इसका ग्रामीणों ने विरोध करते हुए हंगामा किया था.
ग्रामीण बोले रात में अक्सर आता है एक शख्स
ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार एक कार रात के अंधेरे में आकर रुकती है और उसमें से एक व्यक्ति उतर कर शिक्षिका के घर में जाता है. इसके बाद उनके आचरण को देखते हुए जयपुर मुख्यालय से रविवार रात को निकले आदेश के तहत उन्हें निलंबित कर दिया गया. निलंबन काल में उनका मुख्यालय जयपुर रहेगा. हालांकि, रविवार को कुछ गांवों के ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर के समक्ष पेश होते हुए उपखंड अधिकारी अजय का समर्थन किया था.
टीचर के घर के बाहर ग्रामीणों ने डाला डेरा
ग्रामीणों को शिकायत थी कि शुक्रवार रात को भी एक कार आई. उसमें से एक व्यक्ति निकलकर घर में आया. गतिविधि संदिग्ध लगने पर ग्रामीणों ने मकान का बाहर से दरवाजा बंदकर कुंडी लगा दी और कार के टायर की हवा निकाल दी. ग्रामीण महिला के घर के आगे बैठ गए. शनिवार सुबह शिक्षिका ने ग्रामीणों को दरवाजा खोलने के लिए कहा. लोगों के मना करने पर शिक्षिका ने धमकाया और पुलिस में शिकायत करने की बात कही. ग्रामीणों ने दरवाजा खोला तो शिक्षिका ने कहा कि घर में कोई नहीं है. उसने किसी काम से खुद कार बुलाई थी. घर में कोई नहीं हैं. इसके बाद शिक्षिका स्कूल चली गई.
16 घंटे बाद आई पुलिस
लेकिन इसके बाद भी बाद भी ग्रामीण टस से मस नहीं हुए और शिक्षिका के घर के बाहर ही डटे रहे. करीब 16 घंटे बाद शनिवार दोपहर करीब एक बजे जोजावर चौकीप्रभारी सुरजीतसिंह मयजाप्ता सिविल वर्दी ओर प्राइवेट कार लेकर गुड़ा मोकलसिंह गांव पहुंचे ओर एक व्यक्ति को घर से बाहर निकाल कार में बिठाकर अपने साथ ले गए. उक्त व्यक्ति ने मुंह पर रूमाल बांध रखा था. ग्रामीणों ने उसे एसडीएम मारवाड़ जंक्शन बताया था. अधिकारी ने दूसरी गाड़ी मंगवाई और निजी गाड़ी से रवाना हुए. इस घटना के बाद ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों से महिला कार्मिक की शिकायत की तो इसको एपीओ किया गया. घटना को लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें