Udaipur News: उदयपुर में लंबे इंतजार के बाद में खुशी का मौका आया है. यहां बन रहे इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम को अब अडानी ग्रुप ने अपने हाथ में लेने की घोषणा की है. इसके बाद ही स्टेडियम के बनने की स्पीड तेज हो गई है. उदयपुर के खेड़ा कानपुर क्षेत्र में बन रहा यह स्टेडियम राजस्थान का दूसरा सबसे बड़ा स्टेडियम होगा. इसके लिए जमीन समतल का काम पूरा हो चुका है और आगे का निर्माण कार्य चल रहा है. उदयपुर में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बनने से यहां एक और बाद आया स्थापित हो जाएगा.


25 एकड़ में बनेगा, 30 हजार दर्शक बैठ पाएंगे
खेड़ा कानपुर में बनने वाले इस क्रिकेट स्टेडियम में 30 हजार दर्शक एक साथ बैठ सकंगे. 25 एकड में बनने वाले इस स्टेडियम पर दो सौ करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. इसके लिए जमीन खरीद से लेकर शुरुआती कार्य के लिए राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन ने यूआईटी उदयपु़र को 6 करोड़ रुपए जमा करवाए थे, इस पर यूआईटी ने 4 करोड़ 70 लाख रुपए में जमीन की राशि काटी, जबकि 1 करोड़ 30 लाख रुपए में इस स्टेडियम के लिए शुरुआती कार्य करवाया गया. यहां पहाड़ियों को काटकर लेवलिंग करवाई गई है. करीब 80 प्रतिशत प्रारंभिक कार्य हो चुका.


यह खासियत होगी स्टेडियम की


- क्रिकेट ग्राउंड पर आठ इन्टरनेशनल पिच बनेंगे. 
- क्रिकेट एकेडमी संचालित होगी जिसमें प्रदेश भर के प्रतिभावान खिलाड़ियों को तैयार करेंगे.
- क्लब हाउस बनाया जाएगा जिसमें स्वीमिंग पुल, रेस्टारेंट, होटल्स, आवास व मैदान रहेगा. इसके अलावा टेनिस, गोल्फ, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, वॉलीबाल, बास्केटबॉल व अन्य खेलों के लिए कोर्ट तैयार होंगे.
- स्टेडियम के बाहरी हिस्से में एक अन्य प्रेक्टिस मैदान व बॉक्स बनेगा.
- क्रिकेट मैदान 75 यार्ड का तैयार होगा, फिलहाल ग्राउण्ड को 90 यार्ड लेवल करवा दिया गया है. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव महेंद्र शर्मा ने बताया कि उदयपुर के लिए खुशी की बात है कि अडानी ग्रुप क्रिकेट स्टेडियम बना रहे हैं. स्टेडियम का शुरुआती लेवलिंग कार्य लगभग हो चुका है.


ये भी पढ़ें


Invest Rajasthan Summit: 'ग्रीन हाइड्रोजन नीति' लागू करने वाला देश का पहला राज्य बनेगा राजस्थान, उद्योग मंत्री ने किया ऐलान


Udaipur News: उदयपुर एयरपोर्ट में फ्लाइट का विंटर शेड्यूल हुआ जारी, सितंबर में पिछले 12 साल का टूटा रिकॉर्ड