Bharatpur News: भरतपुर में समीक्षा बैठक के बाद कलेक्टर ने धारा 144 लगाने का एलान कर दिया है. मामला मथुरा गेट थाना इलाके में झगड़ा और पथराव का है. बुद्ध की हाट के पास दो पक्षों में भिड़ंत हो गई. जिले में शांति की स्थिति बनाए रखने के लिए समीक्षा बैठक बुलाई गई. बैठक में संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा, आईजी पुलिस प्रसन्न कुमार खमेसरा, जिला कलेक्टर आलोक रंजन, पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह, एडीएम सिटी रघुनाथ खटीक सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
दो पक्षों में झगड़े के बाद धारा 144 लागू
कलेक्टर आलोक रंजन ने बताया कि जिले में पहले भी छिटपुट हिंसक घटनायें होती रही हैं. अब शादी और त्योहार का भी सीजन है. पुलिस प्रशासन ने क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिये भारी पुलिस बल तैनात किया है. एहतियात के तौर पर पहले भी फरवरी माह में धारा 144 लगाई गई थी. वर्तमान परिस्थिति में पब्लिक सेफ्टी बहुत जरुरी है. लोग शादी या धार्मिक कार्यक्रम को अच्छे से अंजाम दें. असामाजिक तत्वों के माहौल खराब करने की आशंका को देखते हुए जिले में धारा 144 लगा दी है.
कानून का उल्लंघन नहीं करने देंगे- एसपी
पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने बताया कि कल की घटना में तीन लोगों को गिरफ्तार और लगभग 30 को नामजद किया गया है. उन्होंने बताया कि दो पक्षों में विवाद पहले भी 2013 में भी हुआ था. दो समुदायों का मामला ना होकर दो पक्षों का झगड़ा है. फिर भी पर्याप्त जाब्ता लगाया गया है. किसी को भी कानून का उलंघन नहीं करने देंगे. 2013 के झगड़े में अदालत ने एक पक्ष के कुछ लोगों को 600 रुपये जुर्माना लगाकर बरी कर दिया था. रिहाई की खुशी में एक पक्ष के लोग जश्न मना रहे थे. जश्न में डीजे को बजाने पर आपसी कहासुनी हो गई और देखते देखते जमकर पत्थर और कांच की खाली बोतलें फेंके जाने लगे.