Rajasthan News: राजस्थान में वरिष्ठ नागरिकों के लिए खुशखबरी है. तीर्थ यात्रा योजना सितंबर महीने से शुरू होने जा रही है. योजना के तहत रेल से देश में 12 धार्मिक स्थलों और हवाई जहाज से पशुपतिनाथ-काठमांडू (नेपाल) की यात्रा कराई जाएगी. 20000 यात्री सरकारी खर्चे पर तीर्थ यात्रा करने जाएंगे. कोरोना महामारी के चलते 2 साल तक धार्मिक यात्रा नहीं हो पाई थी. देवस्थान विभाग की ओर से अब तीसरे साल तीर्थ यात्रा होने जा रही है. तीर्थ यात्रा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जून महीने से शुरू हो जाएगी.
तीर्थ यात्रा के लिए बजट 13 करोड़ से 30 करोड़
देवस्थान विभाग ने 20000 स्त्री पुरुष यात्रियों को ले जाने का लक्ष्य तय किया है. 18 हजार तीर्थ यात्रियों को ट्रेन से और दो हजार तीर्थ यात्रियों को हवाई जहाज से भ्रमण करवाया जाएगा. इस साल तीर्थ यात्रा के लिए 7 साल वाले बच्चों को भी मौका दिया गया है. 1 अप्रैल 2022 को 7 साल की उम्र पूरी कर चुके यात्री आवेदन कर सकते हैं.
सरकार ने तीर्थ यात्रा के लिए बजट 13 करोड़ से बढ़ाकर 30 करोड़ कर दिया है. देवस्थान विभाग के कमिश्नर करण सिंह का कहना है कि 30 करोड़ तीर्थ यात्रा के लिए सरकार ने बजट तय कर दिया लेकिन महंगाई बढ़ गई और पिछली धार्मिक यात्रा की तुलना में इस बार दोगुने तीर्थ यात्री हो गए हैं. ऐसे में पशुपतिनाथ-काठमांडू जाने वाले तीर्थयात्रियों का चयन लॉटरी से किया जाएगा.
Rajasthan Politics: 6 विषयों पर होगा कांग्रेस का नव संकल्प शिविर, जानें कितने नेता होंगे शामिल