Rajasthan Heat Wave: राजस्थान में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी, दुनिया में तीसरा सबसे गर्म स्थान रहा अलवर
Alwar News: राजस्थान में शुक्रवार को अलवर 45.8 डिग्री सेल्सियस के साथ राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा. इस बीच पश्चिमी राजस्थान के कुछ जिलों में तीव्र हीटवेव की चेतावनी जारी की गई है.
![Rajasthan Heat Wave: राजस्थान में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी, दुनिया में तीसरा सबसे गर्म स्थान रहा अलवर rajasthan severe heat Wave maximum temperature recorded 45.8 degree celsius in alwar Rajasthan Heat Wave: राजस्थान में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी, दुनिया में तीसरा सबसे गर्म स्थान रहा अलवर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/09/8ff66124e601deae6aa608e0539ebd95_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan Alwar Heat Wave: राजस्थान (Rajasthan) के कई इलाके भीषण गर्मी की चपेट में हैं. राज्य में शुक्रवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 6-7 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया. यहां अलवर (Alwar) जिले में अधिकतम तापमान 45.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम केंद्र जयपुर (Jaiur) के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि आगामी 48 घंटों के दौरान पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग के अधिकांश स्थानों का अधिकतम तापमान 44-45 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की प्रबल संभावना है. पश्चिमी राजस्थान के कुछ जिलों में तीव्र हीटवेव की चेतावनी (रेड अलर्ट) जारी की गई है.
42 से 44 डिग्री तक पहुंचा तापमान
राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पूर्वी राजस्थान के अधिकतर स्थानों का तापमान 42 से 44 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया जा रहा है. आगामी 3 दिनों के दौरान तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होने बाद 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है.
सबसे गर्म रहा अलवर
मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को अलवर 45.8 डिग्री सेल्सियस के साथ राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा. श्रीगंगानगर में अधिकतम तापमान 45.3 डिग्री सेल्सियस, फलोदी-बांसवाडा में 45.2-45.2 डिग्री, चूरू में 45 डिग्री, बीकानेर-टोंक में 44.7-44.7 डिग्री, बाड़मेर-पिलानी में 44.6-44.6 डिग्री जालौर-डूंगरपुर में 44.4-44.4 डिग्री, और अन्य स्थानों पर 44 डिग्री सेल्सियस से लेकर 41.1 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. वहीं राज्य के अधिकांश इलाकों में रात का तापमान 16.5 डिग्री सेल्सियस से लेकर 27.6 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें:
दरोगा पर झूठे केस में फंसाने का आरोप, पीड़ित ने मानवाधिकार आयोग से शिकायत की
फूड इंस्पेक्टर ने महिला SDM को दी गोली मारने की धमकी, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने उठाया ये कदम
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)