Jodhpur Crime News: हर साल की तरह इस साल भी 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाने की तैयारियां देशभर में चल रही हैं. इस बीच एक शारीरिक शिक्षक के द्वारा अपनी ही स्कूल की नाबालिग छात्राओं से अश्लील बातें करने व गलत हरतक कर शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. जोधपुर शहर के सेंट्रल स्कूल के शारीरिक शिक्षक (पीटीआई) पर 12 नाबालिग छात्राओं के सेक्सुअल हरेसमेंट का आरोप है. केंद्रीय विद्यालय संगठन के जयपुर कार्यालय की तरफ से जोधपुर के रातानाडा पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया गया है. शारीरिक शिक्षक (पीटीआई) के खिलाफ पोक्सो एक्ट की धारा कि में मामला दर्ज किया गया है. सेना के अधिकारियों व जवानों से जुड़ा बेहद संवेदनशील मामला होने के कारण पुलिस बेहद सतर्कता बरत रही है. आला अधिकारी पूरे मामले पर नजर रखे हुए हैं और वे फिलहाल कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं.
12 छात्राओं ने स्कूल प्रबंधन से की थी शिकायत
जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के रातानाडा पुलिस थाना अधिकारी के अनुसार यह घटना कुछ समय पुरानी है. 12 छात्राओं ने स्कूल प्रबंधन से शिकायत की थी कि शारीरिक शिक्षक नरेंद्र गहलोत उनके साथ उत्पीड़न कर रहा है. छात्राओं को अपना फोन नंबर देकर बात करने के लिए मजबूर करता है. फोन पर उनके साथ अश्लील बातें करता है, कुछ छात्राओं ने अपने साथ गलत हरकत करने का आरोप लगाया था. छात्राओं ने शारीरिक शिक्षक की हरकतों से परेशान होकर स्कूल के प्रिंसिपल से लिखित में शिकायत की. इसके बाद उन्होंने स्कूल स्तर पर एक कमेटी बनाकर मामले की पूरी जांच करवाई. जांच में पीटीआई दोषी पाया गया. प्रिंसिपल ने मामले की पूरी रिपोर्ट जयपुर क्षेत्रीय मुख्यालय को भेज दी थी.
पुलिस के आला अधिकारी जांच में जुटे
पुलिस के अनुसार जयपुर से मिले पत्र में बताया गया कि इस मामले की विद्यालय प्रबंधन समिति ने पूरी जांच की है. सभी 12 छात्राओं ने आरोपी शारीरिक शिक्षक पर आरोप दोहराए थे, जिसके बाद विद्यालय की प्रबंधन समिति ने शिक्षक को दोषी मानते हुए उसके विरुद्ध कार्रवाई के लिए क्षेत्रीय कार्यालय को पत्र लिखा था. अब पुलिस के आला अधिकारी मामले की जांच में जुटे हैं. पुलिस का कहना है कि इस मामले में शीघ्र ही पीटीआई को गिरफ्तार किया जाएगा. सेंट्रल स्कूल के शारीरिक शिक्षक वर्ग को बेहद संवेदनशील मानते हुए क्षेत्रीय मुख्यालय से एक ऑनलाइन प्राथमिकी जोधपुर के रातानाडा पुलिस थाने में दर्ज करवाई गई. रातानाडा थाना पुलिस ने शिक्षक नरेंद्र गहलोत पर पोक्सो एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है.
Rajasthan News: मिड-डे-मील योजना को लेकर सरकार सख्त, जली रोटी खिलाई तो संस्था प्रधान होंगे जिम्मेदार