Rajasthan: राजस्थान के बूंदी में लाखेरी इलाके में शानू शूटर हत्याकांड मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए एसीसी फैक्ट्री के गार्ड, सिक्योरिटी इंचार्ज समेत 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मृतक शानू चोरी की नियत से फैक्ट्री के अंदर दीवार फांद कर घुसा था. जिसे पकड़ कर मारपीट कर उसकी हत्या कर दी और उसके शव को फैक्ट्री के पास निकल रहे नाले में फेंक दिया.


इस मामले में पुलिस का कहना है कि मृतक जावेद उर्फ शानू चोरी सहित अन्य मामले में अपराधी रह चुका है. अकेले लाखेरी थाने में 10 मामले दर्ज हैं. एडिशनल एसपी किशोरी लाल ने बताया कि 25 जनवरी को एसीसी फैक्ट्री नाले के अंदर एक व्यक्ति की लाश पड़ी हुई मिली थी. जिसकी शिनाख्त शानू शूटर उर्फ जावेद अख्तर निवासी नयापुरा लाखेरी के रूप में हुई.


मौके पर शानू शूटर के परिजनों को बुलाया गया. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दी कि सुपरवाइजर, सिक्युरिटी गार्ड सहित करीब 8-10 गार्ड ने लाठी डंडों से मारपीट कर हत्या की है. हत्या का मामला दर्ज कर एडिशनल किशोरी लाल के निर्देशन में टीम का गठन किया गया है. इस बीच कुछ फोटो एसीसी सीमेंट फैक्ट्री के अंदर लाठी भांजते हुए कर्मचारियों के वायरल हुए हैं.


शानू वहां जमीन पर हाथ बंधे हुआ पड़ा हुआ नजर आया. ऐसे में शक की सुई एसीसी सीमेंट फैक्ट्री के गार्ड व इंचार्ज पर घूमी. जिस पर आरोपी ओम प्रकाश तम्बोली, ताजउद्दीन निवासी गांधीनगर, रामलाल रेबारी, पुरुषोत्तम व्यास, हेमराज गुर्जर, हनुमान गुर्जर, बुद्दि प्रकाश बैरागी, विश्वनाथ प्रताप सिंह, लोकेश गुर्जर को गिरफ्तार किया गया तो उन्होंने वारदात करना कबूल लिया. पुलिस पूछताछ में बताया कि शानू एसीसी फैक्ट्री की दीवार फांदकर अंदर घुस गया था. जिसे पकड़ उसके हाथ पैर बांधकर उसके साथ मारपीट कर उसकी हत्या की. कार में बिठाकर ले गये और नाले में फेंक दिया.


इसे भी पढ़ें :


Rajasthan: किसान पिता की परेशानी को इंजीनियर बेटे ने किया दूर, अब जापान भी अपना रहा पानी से जुड़ा ये तकनीक


Rajasthan School Reopening: राजस्थान में 30 जनवरी के बाद क्या खुलेंगे स्कूल? स्वास्थ्य मंत्री ने दिया ये बड़ा बयान