Rajasthan News: देश भर में नवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. अलग अलग जगहों पर तरह-तरह के आयोजन हो रहे हैं. मंदिरों में देवी मां की पूजा-पाठ और हवन के साथ डांडिया महोत्सव हो रहे हैं. ऐसे में राजस्थान के उदयपुर से एक वीडियो सामने आया है, जहां डांडिया महोत्सव में मेवाड़ की महिला शक्ति का शौर्य नजर आ रहा है. यहां डांडिया की जगह तलवार रास हुआ. यह कार्यक्रम उदयपुर की अजब सेवा संस्थान की तरफ से आयोजित किया गया था.

दरअसल, अजब सेवा संस्थान के महासचिव अमित पोरवाल ने एबीपी न्यूज को बताया कि, अजब सेवा संस्थान की तरफ से शहर के यूनिवर्सिटी रोड पर डांडिया महोत्सव आयोजित किया गया है. इसमें अलग-अलग थीम के साथ अलग-अलग कार्यक्रम किए जाते हैं. इसी क्रम में डांडिया महोत्सव में तलवार रास हुआ. इसमें 10 साल से लेकर 60 साल तक की महिलाएं शामिल हुई थीं. डांडिया गीत पर महिलाओं ने अलग-अलग तरफ से तलवार को घुमाते हुए रास किया.


26 अक्टूबर को होगा ये कार्यक्रम

अमित पोरवाल ने आगे बताया कि, अजब सेवा संस्थान की तरफ से निशुल्क सेल्फ डिफेंस सिखाया जाता है. तलवार रास के लिए महिलाएं पिछले एक साल से तैयारी कर रही थीं. अब तक करीब 300 महिलाएं और बच्चियां यह गुर सीख चुकी हैं. संस्थान की तरफ से 26 अक्टूबर को बड़ा आयोजन किया जाएगा. इसमें सेल्फ डिफेंस सीख चुकी 300 महिलाएं बच्चियां यूनिवर्सिटी रोड पर एक साथ तलवार रास करेगी. ऐसा आयोजन उदयपुर में पहले कभी नहीं हुआ है.

 

क्या है 'तलवार रास'?



गुजरात की लोक परंपराओं के विद्वानों के अनुसार, तलवार रास उन राजपूत युद्ध नायकों की याद में बनाया गया था जो भूचर मोरी के ऐतिहासिक युद्ध (18 जुलाई, 1591) में मारे गए थे. यह गुजरात में किया जाने वाला एकमात्र रास नहीं है. कृषक समुदाय, योद्धा समुदाय, समुद्री समुदाय और यहां तक कि मुस्लिम मालधारी समुदाय सहित विभिन्न समुदायों द्वारा लगभग छह प्रकार के रास का प्रदर्शन किया जाता है.


Election 2023: टिकट बंटवारे से पहले अशोक गहलोत ने खेला बड़ा दांव, पायलट समर्थकों में बढ़ी हलचल, जानें- क्या है मामला