(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
भेड़-बकरी चराने वाला भारतीय फंसा पाकिस्तान के ना-पाक जाल में, वीडियो बनाकर भेज रहा था सरहद पार
Rajasthan Mahajan Fieldfiring Range: राजस्थान में सेना की महाजन फील्ड फायरिंग रेंज पर पाकिस्तान आईएसआई ने एक चरवाहे को लालच देकर कई वीडियो बनवाकर भिजवाएं. सेना ने चरवाहे को पुलिस के हवाले कर दिया है.
Rajasthan News: पश्चिमी राजस्थान से लगती भारत-पाकिस्तान सरहद सीमा पर पाकिस्तान के नापाक इरादे दिन-ब-दिन उजागर होते जा रहे हैं. पाकिस्तान भारत की जासूसी के लिए कई तरह के हथकंडे अपना रहा है. ऐसा ही एक मामला सेना की महाजन फील्ड फायरिंग रेंज (MFFR) से सामने आया है, जहां पर भेड़-बकरियां चराने वाले एक चरवाहे को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने अपने जाल में फंसा लिया.
चरवाहे को लालच देकर फायरिंग रेंज के वीडियो बनवा लिए. मिलिट्री इंटेलिजेंस (MI) को फायरिंग रेंज में भेड़-बकरी चराने वाले चरवाहे के ऊपर शक होने पर सेना ने उसे पकड़ लिया और बुधवार को महाजन पुलिस के हवाले कर दिया. अब पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी चरवाहे से पूछताछ कर रहे हैं.
चरवाहे को किया पुलिस के हवाले
महाजन पुलिस थाना प्रभारी कश्यप सिंह ने बताया कि महाजन फील्ड फायरिंग रेंज के महादेवाली निवासी चरवाहे रामलाल को सेना ने पुलिस के हवाले कर दिया है. रामलाल के मोबाइल में पाकिस्तान नंबर पर कॉल करने और चैटिंग करने का डाटा मिला है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सेना के रेंज क्षेत्र में भेड़-बकरी चराने वाले रामलाल के मोबाइल पर कुछ समय पहले पाकिस्तान नंबर से मैसेज आया था.
मैसेज में दिए लिंक को खोलने पर चरवाहे को आईफोन उपहार में निकलने का झांसा दिया गया. चरवाह ने जैसे ही लिंक को ओपन किया, उसके साथ ही पाकिस्तानी खुफिया एजेंसीयो ने चरवाहे का मोबाइल हैक कर लिया. उसके फोन को पाकिस्तान से ऑपरेट किया जाने लगा.
पैसों का लालच देकर बनवाए वीडियो रील
चरवाहे को बाद में उपहार और पैसों का लालच देकर उससे फायरिंग रेंज में भेड़-बकरियां चराते हुए वीडियो रील बनाकर भेजने को कहा गया. चरवाहे ने लालच में अलग-अलग जगह की वीडियो बनाकर पाकिस्तान नंबर पर भेजनी शुरू कर दी.
मिलिट्री इंटेलिजेंस ने किया आईएसआई का पर्दाफाश
मिलिट्री इंटेलिजेंस को फायरिंग रेंज में भेड़-बकरी चराने वाले इस चरवाहे पर शक हो गया. शक होने पर चरवाहे पर मिलिट्री इंटेलिजेंस ने निगरानी रखनी चालू कर दी. जब चरवाहे के मोबाइल की जांच की गई तो उसमें फायरिंग रेंज की कई वीडियो रील मिल गई, जिन्हें पाकिस्तान नंबर पर भेजा गया था. मिलिट्री इंटेलिजेंस ने चरवाहे को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया.
ये भी पढ़े: Rajasthan: अनुदान के लिए फर्जीवाड़ा करने वाली 12 गोशालाओं पर एक्शन, भजनलाल सरकार ने लिया बड़ा फैसला