Kota News: चुनाव नजदीक आते ही सोई हुई पार्टियां भी जागृत हो जाती हैं, जिनका जनाधार नहीं हैं वह भी अपना दम भरने लगती हैं, ऐसे में राजस्थान में जमींदोज हो चुकी शिवसेना (Shiv Sena) एक बार फिर हलचल में आई है. शिवसेना राजस्थान में भी जमीन तलाश रही है और संगठन को खड़ा करने के लिए नई नियुक्तियां कर रही हैं. लोगों को लुभाने के लिए राजस्थान में शिवसेना के प्रदेश अध्यक्ष पदम जैन (Padam Jain) ने अपना पुराना हिंदूत्व का राग अलापा है. उन्होंने कोटा में कहा कि उनकी पार्टी राजस्थान की 200 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और उनकी पार्टी ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं.
5 अगस्त को घोषित किया जाए राष्ट्रीय हिंदू दिवस
पदम जैन ने कहा कि 5 अगस्त 2020 को अयोध्या में श्रीराम मंदिर का भूमि पूजन हुआ था, इस दिन को राष्ट्रीय हिंदू दिवस घोषित किया जाए. उन्होंने कहा कि इस संबंध में राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री से मांग की गई है कि हिंदूस्तान में जैसे सभी दिवस आते हैं ऐसे ही 5 अगस्त को राष्ट्रीय हिंदू दिवस घोषित किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि राम मंदिर सभी भारतीयों की आस्था का केन्द्र हैं.
चुनाव को लेकर गांव गांव पहुंचेंगे शिवसैनिक
पदम जैन ने बताया कि दीपावली के बाद पूरे राजस्थान में शिवसैनिक एकजुट होकर काम करेंगे और आने वाले चुनाव में शिवसेना पूरी 200 विधानसभा पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि शिव सैनिक गांव-गांव तक पहुंचेंगे और आमजन के साथ अन्याय के खिलाफ आवाज उठाएंगे. पूरे प्रदेश में केसरिया ही केसरिया हो इसको लेकर भी अभियान चलाया जाएगा और जगह-जगह सम्मेलन और छोटी बैठकों का आयोजन कर उद्धव ठाकरे के सपनों को साकार किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि शिवसेना जहां एक और राजनीतिक क्षेत्र में अपनी सक्रियता बढ़ाएगी वहीं सामाजिक और धार्मिक क्षेत्र में भी काम करते हुए भारतीय लोक संस्कृति को बचाने और उसके प्रचार-प्रसार के लिए भी काम करेगी. राष्ट्र में रहने वाले राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं और खुलेआम प्रशासन को चुनौती दे रहे हैं ऐसे लोगों के खिलाफ भी शिवसेना एकजुट होकर खड़ी होगी. साथ ही देश द्रोहियों को मुंहतोड़ जवाब देगी.
यह भी पढ़ें: