Ram Navami 2022: करौली में हिंदू नव वर्ष पर पथराव और आगजनी के बाद धार्मिक त्योहारों को देखते हुए राजस्थान सरकार ने प्रदेश में धारा 144 लागू कर दिया है. पुलिस से अनुमति लेने के बाद रामनवमी की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई. शोभा यात्रा के दौरान पुलिस की भारी चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी और चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा इंतजाम के साथ ड्रोन से निगरानी की गई. धारा 144 लागू किए जाने पर लोगों में काफी रोष नजर आ रहा है. लोगों का कहना है कि धारा 144 की जरूरत नहीं थी. केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, विधायक सूर्यकांता व्यास, राज्यसभा सांसद नारायण पंचारिया सहित कई राजनीतिक पार्टियों के नेता शामिल हुए.
बैंड बाजों के साथ निकली श्रीराम की शोभा यात्रा
जोधपुर रामनवमी महोत्सव समिति ने आज घंटाघर से बैंड बाजों के साथ भगवान श्रीराम की शोभायात्रा निकाली. दोपहर 12:15 बजे घंटा घर पर राम दरबार के संतों की तरफ से पूजा-अर्चना की गई. शोभा यात्रा के मद्दनेजर घंटा घर से कटला बाजार, सिटी पुलिस खांडा फलसा और जालोरी ट्रैफिक में बदलाव किया गया था. विहिप महानगर प्रांत संयोजक महेंद्र सिंह राजपुरोहित और मंत्री पं. राजेश दवे ने बताया कि जिला प्रशासन और पुलिस की अनुमति के बाद भव्य शोभा यात्राओं की झांकियों के निकलने का सिलसिला जारी है.
300 झांकियां और कई अखाड़ों ने किया प्रदर्शन
रामनवमी की भव्य शोभा यात्रा में 300 झांकियां और कई अखाड़ों ने प्रदर्शन किया. ऊंट-घोड़े, अखाड़े, गेर, राष्ट्रवाद, धार्मिक सामाजिक समरसता की झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं. शोभा यात्रा में शांतिपूर्ण तरीके से चलने की अपील की गई थी. घर घर भगवा छाएगा राम राज फिर. नारों के साथ एक और नारे की गूंज भी सुनाई दी. अयोध्या तो बस झांकी है, मथुरा, काशी बाकी है. शांतिपूर्ण तरीके से रामनवमी की शोभा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है. कई श्रद्धालु अपनी सेवाएं मुफ्त भी दे रहे हैं. भीषण गर्मी के दौर में पानी की जगह जगह व्यवस्था भी की गई है.