Pritam Pyare Shooting: बॉलीवुड सुपर स्टार आमिर खान (Aamir Khan) एक हफ्ते की शूटिंग (Shooting) के बाद सुबह चार्टर प्लेन (Charter Plane) से मुंबई (Mumbai) लौट गए. इससे पहले उन्होंने नवलगढ़ और बगड़ में अपने बेटे जुनैद खान की फिल्म 'प्रीतम प्यारे' की शूटिंग (Pritam Pyare Shooting) में हिस्सा लिया. फिल्म प्रीतम प्यारे में आमिर खान एक गाने और कुछ सीन्स में नजर आएंगे. झुंझुनूं हवाई पट्टी (Jhunjhunu Airstrip) पर पहुंचे आमिर खान के साथ सेल्फी लेने वालों और साथ फोटो खींचवाने वालों की होड़ लग गई.


आमिर ने आराम से प्रशंसकों के साथ खिंचवाई फोटो


आमिर खान ने स्वभाव के अनुसार किसी को निराश नहीं किया और आराम से एक एक प्रशंसकों के साथ फोटो खिंचवाई. इस मौके पर पत्रकारों से भी उन्होंने बातचीत की. उन्होंने राजस्थान को अपने लिए भाग्यशाली माना. आमिर ने फिल्म पीके और सरफरोश का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि राजस्थान में शूट की गई फिल्में सभी कामयाब हुई हैं. आप लोगों की दुआएं साथ रहती हैं. राजस्थान आना आमिर खान को अच्छा लगता है. उन्होंने राजस्थान को खूबसूरत है और लोगों को सपोर्टिव बताया.


Jhalawar News: नवजात बच्चे को अस्पताल में लावारिस छोड़ गई मां, प्रशासन में मची अफरा-तफरी तो सामने आई ये बात


राजस्थान आने को बताया काफी अच्छा एक्सपीरियंस 


उन्होंने कहा कि इस बार भी एक्सपीरियंस काफी अच्छा रहा. आपको बता दें कि आमिर खान के बेटे जुनैद खान प्रीतम प्यारे फिल्म बना रहे हैं. फिल्म की शूटिंग नवलगढ़ और बगड़ में हुई थी. हफ्तेभर की शूटिंग के बाद पूरी टीम ने पैकअप कर रात को रवाना हो गई. आमिर खान के साथ शूटिंग में संजय मिश्रा समेत अन्य कलाकार शामिल हुए. बगड़ में एक गाने के अलावा अस्पताल का सीन फिल्माया गया. इसके अलावा नवलगढ़ की कई लोकेशन्स पर भी शूटिंग हुई.


आमिर खान ने इस बार ईद का पर्व नवलगढ़ में मनाया


आमिर खान ने झुंझुनूं में रिद्धि सिद्धि हनुमान मंदिर के पास होटलों में फिल्म की शूटिंग की. दो होटल को शूटिंग के दौरान अस्पताल का लुक दिया और आस्था कैंसर अस्पताल का रूप देकर कई शॉट फिल्माए गए. एंबुलेंस में मरीज को शिफ्ट करने का सीन शूट करने के बाद हवेली में जुनैद खान के साथ आमिर ने शूटिंग की. प्रशंसकों खासकर बच्चों के साथ उन्होंने फोटो और सेल्फी करवाई. आमिर खान ने इस बार ईद नवलगढ़ में ही मनाई.


ईद के दिन भी आमिर खान फैंस से मिले और लोगों को पर्व की मुबारक दी. होटल के बाहर उन्होंने चाहने वालों के साथ सेल्फी खिंचवाई. खासकर बच्चों के साथ आमिर ने काफी समय बिताया. प्रीतम प्यारे आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस की आने वाली फिल्म है. इस फिल्म से आमिर के बेटे जुनैद खान फिल्म डायरेक्शन में डेब्यू कर रहे हैं. जुनैद फिल्म में रोल भी प्ले कर रहे हैं. जुनैद आमिर खान और रीना दत्त की संतान हैं.


Rajasthan News: पर्यटन विकास पर इस साल 1000 करोड़ खर्च करेगी राजस्थान सरकार, बैठक में लिए गए ये अहम फैसले