Rajasthan News: कोटा सहित प्रदेश के 600 कलाकारों ने फिल्म में की अदाकारी, कोटा फैक्ट्री सीजन-3 फिल्म की शूटिंग कोटा में हुई पूरी
Kota Factory Season 3: कोटा फैक्ट्री सीजन-3 की शूटिंग कोटा में 27 सितंबर से 27 अक्टूबर के बीच आयोजित की गई. फिल्म में कोटा कोचिंग के दौरान की घटनाओं को प्रदर्शित किया गया है.
Kota News: कोटा के विकास के साथ ही यहां पर्यटन को एक नई दिशा मिलती जा रही है, जहां पहले शूटिंग के लिए कोटा में सोचा जाता था वहां अब नए कीर्तिमान स्थापित करने की तैयारी चल रही है. कोटा फैक्ट्री सीजन-3 की शूटिंग कोटा में 27 सितंबर से 27 अक्टूबर के बीच आयोजित की गई जिसमें कोटा शहर की विभिन्न लोकेशन पर शूट किए गए.
कोटा सहित राजस्थान और देश के विभिन्न कलाकारों ने इस शूटिंग में अपनी भागीदारी निभाई. लाइन प्रोड्यूसर राजस्थान सुभाष सौरल ने बताया कि कोटा फैक्ट्री सीजन-3 के डायरेक्टर प्रतीश मेहता है. कोटा कोचिंग के पॉजिटिव एनर्जी को बहुत ही बखूबी और सुंदरता के साथ दिखाया गया है.
कोटा में हुए विकास कार्य दिखे शूटिंग में
कोटा में हुए विकास कार्यों की साइड पर जाकर भी शूटिंग की गई है, जिसमें कोटा में बने ओवर ब्रिज, चंबल रिवर फ्रंट का एक भाग, अनंतपुरा फ्लावर, दादाबाड़ी फ्लाईओवर, राजीव गांधी फ्लाईओवर पर भी शूटिंग की गई है. सौरल ने बताया कि इसके साथ ही विज्ञान नगर, राजीव गांधी नगर, बजरंग नगर, श्रीनाथपुरम, नयापुरा, नयागांव क्षेत्र में भी कोटा फैक्ट्री की शूटिंग की गई है. इस शूटिंग के दौरान कलाकारों को अधिकांश लोकेशन बेहद ही पसंद आई है. इस फिल्म में कोटा के करीब 600 कलाकारों ने अलग-अलग रूप में अपनी भूमिका अदा की है. मुख्य भूमिकाओं में जितेन्द्र कुमार जीतू भैया, एहसास चन्ना, आलम खान, मयूर, वृतिका, रंजनराज भी मुख्य भूमिका में नजर आए हैं.
आने वाले समय में लोकेशन देखने कोटा आ रही कई कम्पनियां
फिल्म में कोटा कोचिंग के दौरान गठित होने वाली सुखद घटनाओं को प्रदर्शित किया गया है. यह फिल्म विभिन्न प्लेटफार्म पर मार्च के माह में लोगों को देखने के लिए उपलब्ध हो सकेगी. सुभाष सौरल ने कहा कि जिस तरह से इसकी शूटिंग कोटा में हुई है, आने वाले समय में दो या तीन फिल्मों की और शूटिंग शीघ्र ही होने वाली है, इसके लिए लोकेशन देखने के लिए कई बडी कम्पनियां कोटा आ रही है, जिसमें एक बडे़ बैनर की साउथ की कम्पनी कोटा आ रही है. उन्होंने कहा पूरी संभावना है कि कोटा में बड़ी फिल्मों की शूटिंग भी शीघ्र ही शुरू होगी.
ये भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: राजस्थान में यादव समाज ने दी राष्ट्रीय पार्टियों को चेतावनी, 20 सीटों के लिए उठाई मांग