Rajasthan: SI पेपर लीक मामले में सब-इंस्पेक्टर और महिला ट्रेनी गिरफ्तार, बहन की जगह दिलवाया था एग्जाम
Rajasthan SI Paper Leak Case: राजस्थान में सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा लीक मामले में उप-निरीक्षक जगदीश सियाग और एक महिला ट्रेनी को गिरफ्तार किया गया है. मामले में जल्द और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं.
Rajasthan News: राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में हुए पेपर लीक मामले में लगातार एक्शन लिया जा रहा है. अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान पुलिस के एक उप-निरीक्षक और उसकी प्रशिक्षु अधिकारी बहन को गिरफ्तार किया गया है. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक और विशेष जांच दल के प्रमुख वीके सिंह ने कहा कि 2014 बैच के उप-निरीक्षक जगदीश सियाग ने भर्ती परीक्षा के लिए वर्षा को अपनी बहन इंदुबाला और चचेरी बहन भगवती के लिए एक डमी उम्मीदवार के रूप में बैठाया था.
भरतपुर एसपी कार्यालय में तैनात जगदीश सियाग को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया. एडीजी ने कहा कि उनकी बहन इंदुबाला को उसी दिन गिरफ्तार कर लिया गया था. वहीं भगवती को 5 मार्च को गिरफ्तार किया गया था. सूत्रों की मानें तो आरोपी उप-निरीक्षक जगदीश सियाग ने इसके लिए 15-15 लाख रुपये दिए थे.
15 ट्रेनी सब-इंस्पेक्टरों की पहले हो चुकी है गिरफ्तारी
बता दें कि एसओजी फर्जी उम्मीदवार बैठाने और नकल कराने के मामले में इससे पहले 15 ट्रेनी सब-इंस्पेक्टरों को भी गिरफ्तार कर चुकी है. एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी वर्षा में 2014 में खुद परीक्षा दी थी और 2021 में 13 सितंबर को उसने इंदुबाला के नाम से जयपुर के झोटवाड़ा में और 14 सितंबर को भगवती की जगह जयपुर के सोडाला में परीक्षा दी.
कोई डीएसपी का बेटा तो कोई आर्मी छोड़ बना सब इंस्पेक्टर
एसओजी की टीम की तरफ से गिरफ्तार किए ट्रेनी सब-इंस्पेक्टरों में एक डीएसपी का बेटा तो एक युवक ऐसा भी है, जिसने आर्मी की नौकरी छोड़ सब इंस्पेक्टर की परीक्षा पास की थी. फिलहाल पूरे मामले की लगातार जांच की जा रही है. इससे नए-नए खुलासे हो रहे हैं. प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में मामले को लेकर छापेमारी भी की जा रही है. मामले में जल्द ही कुछ और लोगों की गिरफ्तारी की संभावना भी है.