Rajasthan News: राजस्थान (Rajasthan) के सीकर (Sikar) जिले के दातारामगढ़ (Dantaramgarh) तहसील की एक बड़ी घटना सामने आई है. वहां चार साल का एक बच्चा बोरवेल (Borewell) में फिसल कर गिर गया है. बोरवेल की गहराई 55 फीट के करीब बताई जा रही है. अब स्थानीय प्रशासन लोगों के साथ मिलकर बच्चे को बचाने की कोशिश कर रहा है.
क्या है पूरी घटना
मामला राजस्थान के सीकर जिले का है. यहां दातारामगढ़ तहसील के एक गांव में चार साल का एक बच्चा बोरवेल में गिर गया. बच्चे के रोने की आवाजें सुनकर परिजनों के होश उड़ गए. इसके बाद अगल बगल के लोगों को भी इस मामले की जानकारी हुई. उसके बाद तुरंत स्थानीय प्रशासन, पुलिस (Police) और सिविल डिफेंस की टीम को सूचना दी गई. जिसमें बाद बचाव के लिए टीमें मौके पर पहुंच गई. बच्चे को अब भी सुरक्षित बाहर निकालने के लिए प्रयास जारी हैं.
कैसे हो रहा है बचाव कार्य
इस संबंध में सीकर जिले के अपर कलेक्टर (Addl Collector) धारा सिंह मीणा (Dhara Singh Meena) ने घटना की पूरी जानकारी दी. बच्चे को सुरक्षित निकालने के लिए सिविल डिफेंस और एसडीआरएप की टीम को जयपुर से बुलाया गया. वहीं स्थानीय प्रशासन ने डॉक्टरों की एक टीम को वहां बुलाया है. वो टीम पाइप के जरिए बच्चे को ऑक्सीजन पहुंचाने का प्रयास कर रही है. इसके अलावा बच्चे का मुवमेंट देखने के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जा रहे हैं. बताया जाता है कि बच्चा घर के बाहर स्थित बोरवेल के पास ही खेल रहा था. इसी दौरान वो उसमें गिर गया है.
ये भी पढ़ें-