Rajasthan News: सीकर जिले में दो ट्रकों और कार के बीच जबरदस्त टक्कर, हादसे में 3 लोगों की मौत
Sikar News: सीकर जिले के रींगस थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक कार दो ट्रकों के बीच में आने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
Sikar Road Accident News: राजस्थान के सीकर जिले के रींगस थाना क्षेत्र में रविवार (31 दिसंबर) सुबह एक कार दो ट्रकों के बीच में आने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक मासूम सहित तीन अन्य लोग घायल हुए हैं. पुलिस ने यह जानकारी दी.
सहायक पुलिस उपनिरीक्षक कैलाशचंद् ने बताया कि जयपुर-बीकानेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिमारला जागीर मोड़ के पास एक ट्रक के अचानक घुम जाने के कारण उसके पीछे चल रही कार उससे जा टकराई. इसी दौरान कार के पीछे चल रहे ट्रक ने इसे टक्कर मार दी, जिससे कार दोनों ट्रकों के बीच में आ गई.
#WATCH राजस्थान: सीकर ज़िले के रींगस थाना क्षेत्र में दो ट्रकों और एक कार के बीच टक्कर में 3 लोगों की मौत हो गई।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 31, 2023
एएसआई जगदीश प्रसाद ने बताया, " 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई, 2 लोगों को जयपुर रेफर किया गया है।" pic.twitter.com/gucM1egx1Q
बच्चे को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया
उन्होंने बताया कि कार सवार सभी छह लोग जयपुर से खाटूश्याम जी मंदिर जा रहे थे. कैलाशचंद ने बताया कि मृतकों की पहचान राहुल सिंह (30), भरतपुर निवासी अमित चौधरी (29) और बिहार निवासी लल्लन सिंह (27) के रूप में की गई है. उन्होंने बताया कि घायलों में एक चार साल के बच्चे को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया जबकि दो अन्य घायलों को जयपुर रेफर किया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: WATCH: जोधपुर में बेखौफ बदमाशों ने बस्ती में मचाया आतंक, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की शुरू