Rajasthan Suicide News: राजस्थान के सीकर में एक निजी छात्रावास में रहकर राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (नीट) की तैयारी कर रहे 18 वर्षीय छात्र ने पंखे से लटककर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान नितिन फौजदार के रूप में हुई, जो हॉस्टल के कमरे में लटका हुआ पाया गया. एक पुलिस अधिकारी ने रविवार (10 अकटूवर) को यह जानकारी दी.


उद्योग नगर थानाधिकारी सुरेंद्र डेगरा ने बताया कि भरतपुर जिले के नदबई कस्बे का रहने वाला नितिन फौजदार नीट परीक्षा की तैयारी के लिए जून में सीकर आया था. उन्होंने बताया कि नितिन एक कोचिंग सेंटर से तैयारी कर रहा था और वह शनिवार (9 अकटूवर)) को क्लास के लिए नहीं पहुंचा.


तीन दिनों में छात्र आत्महत्या का दूसरा मामला
थानाधिकारी के मुताबिक, जब नितिन के दोस्त ने कमरा अंदर से बंद पाया, तो उसने खिड़की खोली और शव को पंखे से लटका देखा. सीकर में पिछले तीन दिनों में छात्र आत्महत्या का यह दूसरा मामला है. इससे पहले, पांच अक्टूबर को 16 वर्षीय नीट अभ्यर्थी कौशल मीणा ने अपने छात्रावास के कमरे में कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.


इस साल 23 छात्र-छात्राओं ने किया सुसाइड
कोटा में इस साल छात्र-छात्राओं के सुसाइड करने की घटनाओं में अचानक से बढ़ोतरी हुई है. कोटा में इस वर्ष अब तक 23 छात्र-छात्राओं ने आत्महत्या की घटना हुई है. आत्महत्या करने वाले अधिकांश छात्र-छात्राएं विभिन्न कोचिंग संस्थान में पढ़ने के लिए कोटा गए थे.


हर साल 1 लाख से ज्यादा पहुंचते छात्र-छात्रा
कोटा को देश का कोचिंग हब कहा जाता है और वहां मौतों का यह आकंड़ा इस साल रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है.  पिछले वर्ष इस समय तक 15 छात्रों ने खुदकुशी की थी. बता दें कि कोटा में हर साल Joint Entrance Exam (JEE) तथा NEET की तैयारी के लिए हर साल 1 लाख से ज्यादा छात्र पहुंचते हैं.


ये भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: राजस्थान कांग्रेस ने भी उठाया BJP के सीएम चेहरे का मुद्दा, अशोक गहलोत ने पार्टी से किया सवाल