Rajasthan Road Accident: राजस्थान में बीते शनिवार हनुमानगढ़ में भीषण सड़क हादसा हुआ था और अब रविवार को राज्य के सीकर जिले से एक दुखद खबर आई है. सीकर की पलसाना रोड स्थित माजी साहब की ढाणी के पास एक बड़ा एक्सीडेंट हुआ, जिसमें 10 लोगों की मौत की खबर है. दुर्घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को खंडेला और पलसाना अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. वहीं करीब 24 घायल लोगों को इलाज के लिए सीकर में एडमिट कराया गया है. उन्होंने भगवान से दिवंगतों की आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए प्रार्थना की है. 


सीएम अशोक गहलोत ने जताया शोक
सीकर सड़क दुर्घटना में 10 लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गहरी संवेदना जाहिर की है और घायलों के जल्दी स्वस्थ होने की कामना भी की. सीएम गहलोत ने कहा कि इस कठिन समय में उनकी संवेदनाएं मृतकों के शोकाकुल परिजनों के साथ हैं. 


जानकारी के अनुसार, दर्दनाक बड़ा हादसा तब हुआ, जब कई लोग सामोद से पिकअप में बैठकर खंडेला स्थित गणेशधाम दर्शन करने जा रहे थे. पिकअप पूरी तरह सवारियों से भरी हुई थी. कुछ समय बाद सामने से आ रही एक बाइक को पिकअप ने टक्कर मार दी. इसके बाद कंट्रोल खोकर पिकअप एक बोरवेल मशीन में जा घुसी. 


बोरवेल मशीन में जा घुसी पिकअप
मिली जानकारी के मुताबिक, पिकअप ने बाइक सवार को भी काफी दूर तक घसीटा. दुर्घटना के बाद चीख-पुकार मच गई, जिसे सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और दुर्घटना से पीड़ित लोगों को बचाने की कोशिश में लग गए. इस दौरान पुलिस को फोन कर सूचना दी गई. पास के अस्पताल में घायलों को एडमिट कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद करीब 24 लोगों को सीकर रेफर कर दिया गया. 


यह भी पढ़ें: Bharatpur Crime: 10 वर्षीय बच्ची से रेप की कोशिश, आरोपी ने पिता को जान मारने की दी धमकी, पॉक्सो में केस दर्ज