Rajasthan News: राजस्थान (Rajasthan) के भरतपुर (Bharatpur) जिले के पहाड़ी थाना क्षेत्र के घाटमीका गांव के रहने वाले नासिर और जुनैद की हत्याकांड में वांछित आरोपी मोनू मानेसर को मंगलवार को हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद हरियाणा पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने मोनू मानेसर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. वहीं राजस्थान पुलिस मोनू मानेसर को ट्रांजिट वारंट पर गिरफ्तार कर भरतपुर लेकर पहुंची.
नासिर और जुनेद की जलाकर हत्या करने के मामले में मोनू मानेसर को गिरफ्तार करने के बाद भरतपुर शहर के मथुरा गेट थाने में रखा गया है. पुलिस के अधिकारी उससे पूछताछ कर रहे हैं. मोनू मानेसर को कल गुरुवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा और पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा. डीग जिला पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि मोनू मानेसर पुलिस से बचने के लिए थाईलैंड चला गया था, जहां वो कई दिन रुका था. इसके अलावा वो मथुरा और वृन्दावन के मंदिरों में भी रहा था.
मोनू मानेसर से पूछताछ जारी
पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि मोनू मानेसर से पुलिस पूछताछ कर रही है, जिससे कि उसके खिलाफ एविडेंस मिल सके और पता लग सके की भिवानी हत्याकांड में उसकी क्या भूमिका रही थी. बताया जा रहा है कि मोनू मानेसर की गिरफ्तारी के बाद पुलिस की एक स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम भिवानी हत्याकांड के फरार छह वांछित आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. इन आरोपियों के ऊपर पुलिस ने इनाम भी रखा है.
क्या कहना है पुलिस महानिरीक्षक का
भरतपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक रूपेन्दर सिंघ ने बताया कि भिवानी हत्याकांड मामले में तीन गिरफ्तारियां पूर्व में हो चुकी थी और जो वांछित आरोपी हैं उनकी गिरफ्तारी के लिए एसआईटी टीम गठित कर रखी है. मंगलवार को मोनू मानेसर की कस्टडी हरियाणा पुलिस से भरतपुर पुलिस ने ली है. इस मामले में अन्य गिरफ्तारियां अभी वांछित हैं. जल्दी ही फरार आरोपियों की गिरफ्तारी कर कोर्ट में चार्जशीट पेश की जाएगी.
जिंदा जला कर की थी नासिर और जुनेद की हत्या
गौरतलब है कि भरतपुर जिले के पहाड़ी थाना क्षेत्र के गांव घाटमीका के रहने वाले नासिर और जुनैद का अपहरण करके हरियाणा के भिवाड़ी में गाड़ी के अंदर डालकर जिंदा जला कर उनकी हत्या कर दी गई थी. 16 फरवरी को मृतकों के भाई साजिद ने गोपालगढ़ थाने में मामला दर्ज कराया था. भरतपुर पुलिस ने गोपालगढ़ थाने में मामला दर्ज होने के बाद भिवानी हत्याकांड के मामले की जांच शुरू की थी. पुलिस ने जांच करते हुए 17 फरवरी को हरियाणा से एक आरोपी रिंकू सैनी को गिरफ्तार कर लिया गया था.
रिंकू सैनी से पूछताछ के बाद और जुटाए गए साक्ष्य के आधार पर भरतपुर पुलिस ने भिवानी हत्याकांड के आठ आरोपियों के फोटो जारी किए थे. भरतपुर पुलिस ने इन सभी आठ आरोपियों के फोटो जारी करते हुए इन पर 22 फरवरी को 10,000 -10,000 का इनाम घोषित किया था. पुलिस ने छह मई को मोनू राणा और गोगी को देहरादून से गिरफ्तार कर लिया था.
Rajasthan News: CM अशोक गहलोत बोले- 'कोटा एयरपोर्ट के लिए हमने जमीन दे दी, अब केन्द्र आगे बढ़े'