Rajasthan News: राजस्थान के करौली और भीलवाड़ा में हिंसा के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह जिले जोधपुर में भी हिंसा भड़क गई. जहां दो मई की रात और तीन मई की सुबह नमाज के बाद जालोरी गेट चौराहा पर लगी स्वतंत्रता सेनानी बालमुकुंद बिस्सा की प्रतिमा पर झंडा लगाने को लेकर हिंसा भड़की.  इस दंगे के मामले में राजस्थान सरकार ने एसआईटी टीम का गठन किया एसआईटी की टीम अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक बीजू जॉर्ज जोसफ के नेतृत्व में जांच शुरू कर दी है.


SIT जुटा रही है साक्ष्य
सोमवार को एसआईटी की 6 सदस्यीय टीम जोधपुर पहुंची और एसआईटी की टीम ने अब हिंसा से जुड़े साक्ष्य जुटाने शुरू कर दिए हैं. जहां जहां हिंसा हुई उस घटना स्थल पर पहुंचकर जानकारी जुटानी शुरू कर दी हैं. इसके अलावा यह एसआईटी टीम करौली और भीलवाड़ा में हुई हिंसा की भी जांच करेगी.मिली जानकारी के अनुसार एसआईटी की टीम ने जोधपुर शहर के भीतरी इलाकों का दौरा किया है. हिंसा कैसे शुरू हुई, इसकी भी जानकारी जुटाई जा रही है. एसआईटी की टीम अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक बीजू जॉर्ज जोसफ के नेतृत्व में जांच कर रही है. बता दें कि तीन दिन पहले ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने करौली, जोधपुर और भीलवाड़ा में हुए दंगों की जांच के लिए एसआईटी की टीम गठित की थी.


Jodhpur: बीजेपी युवा मोर्चा ने की मंत्री महेश जोशी के इस्तीफे की मांग, हिंसा को लेकर गहलोत सरकार पर किया हमला


कनेक्शन तलाशेगी SIT
राजस्थान के करौली ,भीलवाड़ा और जोधपुर में समान रूप से हुई घटनाओं का कनेक्शन तलाशेगी SIT डीजीपी एमएल लाठर ने हिंसा की जांच के लिए एडीजी विजिलेंस बीजू जार्ज जोसेफ के नेतृत्व में 6 सदस्यीय टीम का गठन किया है. SIT इन घटनाओं का आपस में संबंध होने, इनके पीछे किसी प्रकार का षड्यंत्र होने और किसी योजना के तहत इन स्थानों पर समान रूप से घटनाओं के पीछे के उद्देश्य की जानकारी जुटाएगी.


यह भी पढ़ें-


Rajasthan: भरतपुर में आपसी कहासुनी के बाद दो पक्षों में हुआ पथराव, करीब 15 लोग लिए गए हिरासत में