World Heritage Day: विश्व धरोहर दिवस के अवसर पर पर्यटन विभाग की निदेशक डॉ. रश्मि शर्मा ने बताया कि पर्यटन विभाग द्वारा अभी तक 143 हेरिटेज सम्पत्तियों को प्रमाण पत्र जारी किए गए हैं. ये हेरिटेज सम्पत्तियां देशी-विदेशी पर्यटकों के साथ-साथ डेस्टीनेशन वेडिंग और फिल्म शूटिंग लोकेशन के रुप में बहुत लोकप्रिय हैं. साथ ही विभागीय वेबसाइट के माध्यम से इन सम्पत्तियों का प्रचार-प्रसार भी किया जायेगा.


डॉ. शर्मा ने दी जानकारी


डॉ. शर्मा ने बताया कि इन हेरिटेज होटलों के संचालन हेतु राज्य सरकार द्वारा कई प्रकार के परिलाभ जैसे- संपरिवर्तन शुल्क, आबकारी बार लाइसेंस शुल्क, स्टाम्प ड्यूटी और शहरी विकास कर में छूट इत्यादि उपलब्ध करवाये जा रहे हैं. प्रदेश में स्थापत्य विरासत के रुप में किले, महल, हवेलियां इत्यादि बहुतायत में उपलब्ध हैं. इन पुरासम्पत्तियों में से ज्यादातर सम्पत्तियां निजी स्वामित्व में है जिनका संरक्षण वर्तमान समय की महत्ती आवश्यकता है.


Alwar News: सड़क चौड़ी करने को लेकर 85 दुकानों को जेसीबी ने किया जमीदोंज, कार्रवाई से मचा हड़कंप


राजकीय सम्पत्तियों को भी प्रमाण पत्र


राज्य सरकार द्वारा निजी स्वामित्व की हेरिटेज संपत्तियों के संरक्षण और इन संपत्तियों को हेरिटेज होटल और अन्य पर्यटन इकाइयों के रुप में उपयोग को बढ़ावा देने के लिए हेरिटेज प्रमाण-पत्र प्रदान करने की योजना लागू की गई. जिसे जुलाई 2021 में निवेशकों के अनूरुप सरलीकृत किया गया है. देशभर में संचालित हेरिटेज होटलों में से दो तिहाई से अधिक हेरिटेज होटल राजस्थान राज्य में है. पर्यटन विभाग द्वारा राजकीय सम्पत्तियों को भी हेरिटेज प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाता है.


वर्ल्ड हेरिटेज डे


उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष 18 अप्रैल को वर्ल्ड हेरिटेज डे अर्थात विश्व धरोहर दिवस को संस्कृति और विरासत को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है. साथ ही यह दिवस देश-प्रदेश की सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और प्राकृतिक धरोहरों को सुरक्षित रखने, उनके सवर्धन और संरक्षण के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए मनाया जाता है ताकि लोग अपनी संस्कृति और परंपरा को करीब से समझ सकें. 


ये भी पढ़ें-


Baran News: घर में रखी थी विस्फोटक सामग्री, धमाके के बाद पूरा तबाह, डॉक्टर की मौत