Jaipur: विश्व पर्यटन दिवस पर पर्यटकों के लिए बिछा 'रेड कार्पेट', पर्यटन स्थलों पर खास अंदाज में स्वागत
World Tourism Day: राजस्थान की अर्थव्यवस्था में यहां के पर्यटन उद्योग का बड़ा योगदान है. बड़ी संख्या में लोग हर साल यहां के किलों और महलों को देखने आते हैं.
![Jaipur: विश्व पर्यटन दिवस पर पर्यटकों के लिए बिछा 'रेड कार्पेट', पर्यटन स्थलों पर खास अंदाज में स्वागत rajasthan sought after places in jaipur set to welcome tourists on world toursim day ann Jaipur: विश्व पर्यटन दिवस पर पर्यटकों के लिए बिछा 'रेड कार्पेट', पर्यटन स्थलों पर खास अंदाज में स्वागत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/27/2ffa97ff92cf99651fce3fb46e5b94451695808836060490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jodhpur News: देश भर में पर्यटन दिवस (World Tourism Day) धूमधाम से मनाया जा रहा है. राजस्थान (Rajasthan) में इस वर्ष पर्यटन विभाग कई तरह का आयोजन कर रहा है. प्रदेश के मुख्य पर्यटन स्थलों पर अलग-अलग सांस्कृतिक कार्यक्रमों (Cultural Program) का आयोजन किया जा रहा है. जयपुर पर्यटन विभाग और पर्यटक स्वागत केंद्र की ओर से शहर घूमने आने वाले देसी-विदेशी टूरिस्ट का प्रमुख स्मारक पर माला पहनाकर और तिलक लगाकर स्वागत किया जा रहा है. आमेर का किला, हवामहल, जंतर मंतर और अल्बर्ट हॉल पर ऐसे स्वागत की तैयारी की गई है.
पर्यटकों को राजस्थान की लोक संस्कृति से रूबरू कराने के लिए स्मारकों पर लोक कलाकार कच्ची घोड़ी नृत्य, कालबेलिया नृत्य और शहनाई पर प्रस्तुति देंगे. जोधपुर के सरजार म्यूजियम में भी खास तैयारी की गई है.1935 में महाराजा उम्मेद सिंह ने उम्मेद उद्यान के बीच सरदार म्यूजियम बनवाया था. 1936 में सरदार म्यूजियम को नए भवन में स्थानांतरित करवा दिया था. यह भवन जोधपुर की पहचान रखने वाले छितर के पत्थरों और लाल घाटु के पत्थरों से बना है. उस समय इस भवन को बनाने में 1 लाख 30 हजार रुपये की लागत आई थी.
पर्यटकों के लिए हेरिटेज वॉक की तैयारी
पर्यटकों के लिए दो रूट पर हेरिटेज वॉक का आयोजन किया गया है. हेरिटेज वॉक के साथ-साथ आईएचएम जयपुर के स्टूडेंट को भी टूर विजिट करवाया जाएगा. साथ ही इस क्षेत्र में स्थित शिल्पकारों के पारंपरिक कार्यों को करीब से देखकर उनके बारे में जान सकेंगे. आईएचएम के छात्रों के लिए ट्रैक और होटल खासा कोठी और आमेर महल तक साइकिल टूर का भी आयोजन किया गया है.
कार्यक्रम में अंत में दिए जाएंगे सर्टिफिकेट
कार्यक्रम के अंत में सभी वॉलिंटियर्स को पर्यटन विभाग द्वारा सर्टिफिकेट दिए जाएंगे. बता दें कि विश्व पर्यटन दिवस हर वर्ष 27 सितंबर को मनाया जाता है. पर्यटन को बढ़ावा देने और जागरूकता फैलाने के लिए इस दिन को उत्सव की तरह मनाया जाता है. 1980 से हर वर्ष पर्यटन दिवस मनाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- राजस्थान के द्वार मेवाड़ में 'वंशवाद' को हरा पाएंगे नरेंद्री मोदी और राहुल गांधी?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)