International Women's Day 2022: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (International Women's Day) समारोह आज जोधपुर (Jodhpur) में उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. इस अवसर पर एसएन मेडिकल कॉलेज में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला प्रशासन, महिला एवं विकास विभाग, जिला समन्वयक महिला की ओर से विधिक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. इस रैली में महिला संगठनों और स्काउट की छात्राओं ने भाग लिया. रैली की शुरुआत हाईकोर्ट की न्यायाधीश रेखा बोराणा ने हरी झंडी दिखाकर की. इतना ही नहीं गुब्बारों को हवा में छोड़कर महिलाओं को आजादी का संदेश दिया गया. 


अपने अधिकारों को लेकर सजग रहना चाहिए
जोधपुर में महिला दिवस के अवसर पर हुए कार्यक्रम में बताया गया कि, महिलाओं को अपने अधिकारों को लेकर सदैव सजग रहना चाहिए. पूर्व में जब महिलाओं को कमजोर माना जाता था तो समाज के विकास में महिलाओं की भूमिका बेहद कम थी. वर्तमान समय में महिलाएं पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर भागीदारी दे रही हैं. इससे ये साबित हो गया है कि महिलाओं को सही शिक्षा मार्गदर्शन मिल जाए तो वो किसी भी क्षेत्र में अपनी भूमिका बेहतर ढंग से निभा सकती हैं. महिलाएं आज के युग में सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ रही हैं. हर क्षेत्र में अपना परचम भी लहरा रही हैं.




ग्रामीण क्षेत्रों में भी बदली है सोच 
कार्यक्रम में बताया गया कि, आज ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं को लेकर सोच थोड़ी बदली है लेकिन अधिकतर क्षेत्र में यही होता है कि जब एक शादीशुदा महिला के पति का निधन हो जाता है तो उस महिला की वेशभूषा, खानपान और रहन-सहन समाज के लोग बदल देते हैं, ऐसे कई उदाहरण भी सामने आए हैं. लेकिन अब महिलाएं आगे बढ़ने के साथ-साथ हर क्षेत्र में बेहतर काम कर रही हैं. 


ये भी पढ़ें: 


Rajasthan News: वसुंधरा राजे के जन्मदिन पर सीएम अशोक गहलोत समेत तमाम नेताओं ने दी बधाई, जानें सियासी एंगल 


International Women's Day 2022: राजस्थान की महिलाओं का दिल्ली में होगा सम्मान, किया है कमाल का काम