Rajasthan News: राजस्थान में राज्य सरकार की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना (Varisth Nagrik Tirth Yatra Yojana) के तहत बुधवार को जयपुर (Jaipur) के दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन से रामेश्वरम (Rameshwaram) के लिए विशेष ट्रेन रवाना हुई. देवस्थान मंत्री शकुंतला रावत ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस स्पेशल ट्रेन में राजस्थान के सभी जिलों के कुल 1100 वरिष्ठ यात्री तीर्थ के लिए रवाना हुए. देवस्थान मंत्री शकुंतला रावत ने कहा कि राज्य सरकार (Ashok Gehlot Government) द्वारा 17वीं ट्रेन से 1100 यात्रियों को रामेश्वरम की यात्रा करवाई जा रही है. इस वर्ष 20 हजार यात्रियों की तुलना में लगभग 1.25 लाख यात्रियों ने यात्रा के लिए आवेदन किया है. उन्होंने कहा कि जिलों की जनसंख्या के अनुपात में यात्रियों की संख्या तय कर पारदर्शिता के साथ लॉटरी निकालकर यात्रियों का चयन कर सुविधाओं के साथ यात्रा करवाई जा रही है.
काठमांडू की हवाई जहाज की यात्रा
शकुंतला रावत ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रारम्भ की गई जनकल्याणकारी वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना के माध्यम से प्रदेश के 18 हजार वरिष्ठ नागरिकों को ट्रेन और 2 हजार यात्रियों को हवाई जहाज से काठमांडू (नेपाल) की निःशुल्क यात्रा करवाई जा रही है. उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत अब तक 16 ट्रेनों में 16,975 वरिष्ठ नागरिक यात्रा कर चुके हैं. उल्लेखनीय है कि वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत देश के 14 धार्मिक स्थलों की यात्रा ट्रेन और पशुपतिनाथ-काठमाडू (नेपाल) की यात्रा हवाई जहाज द्वारा करवाई जा रही है.
इन जगहों की हो चुकी है यात्रा
तीर्थयात्रा में रामेश्वरम्-मदुरई, जगन्नाथपुरी तिरुपति, द्वारकापुरी-सोमनाथ, वैष्णो देवी-अमृतसर, प्रयागराज-वाराणसी, मथुरा-वृन्दावन, सम्मेदशिखर-पावापुरी, उज्जैन-ओंकारेश्वर, गंगासागर-कोलकाता, कामाख्या-गुहावटी, हरिद्वार-ऋषिकेश, बिहार शरीफ और वेलनकानी चर्च तमिलनाडु आदि तीर्थ स्थानों की यात्रा करवाई जा रही है. इस योजना में 70 वर्ष से अधिक अकेले यात्री और 75 वर्ष से अधिक उम्र के दम्पत्ति अपने साथ सहायक को भी ले जा सकते हैं.