Rajasthan News: महंगाई की मार! हरी सब्जियों और टमाटर के बाद अब मसालों ने बिगाड़ा खाने का स्वाद
Rajasthan: हरी सब्जियों और टमाटर के भाव आसमान को छू रहे हैं. अब मसालों पर भी महंगाई का रंग चढ़ गया है. मसालों और हरी सब्जियों के भाव लगभग डेढ़ गुणा हो गए हैं.
![Rajasthan News: महंगाई की मार! हरी सब्जियों और टमाटर के बाद अब मसालों ने बिगाड़ा खाने का स्वाद Rajasthan spices inflation spoiled spices price increase budget of kitchen bharatpur ANN Rajasthan News: महंगाई की मार! हरी सब्जियों और टमाटर के बाद अब मसालों ने बिगाड़ा खाने का स्वाद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/04/60d1cbdfc6bd4ee436d63329a3bf3c8b1691141838798758_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan Spices Price: राजस्थान के भरतपुर में भी हरी सब्जियों और टमाटर के भाव आसमान को छू रहे हैं. हरी सब्जियों और टमाटर के बाद मसालों पर भी महंगाई का रंग चढ़ गया है. सालों और हरी सब्जियों के भाव लगभग डेढ़ गुने हो गए हैं. मसालों और सब्जियों की महंगाई ने लोगों को रसोई का बजट बिगाड़ दिया है. मसलों में काली मिर्च, लौंग, धनिया, जीरा सहित गर्म मसाले में महंगाई देखने को मिली है. सबसे ज्यादा जीरा महंगा हुआ है. जीरा पहले लगभग 350 रुपये किलो था.
अब जीरा बाजार में 800 रुपये किलो मिल रहा है. लौंग 700 रुपये किलो थी अब 1100 रुपये किलो मिल रही है. सोंठ 200 रुपये किलो थी अब 400 रुपये किलो मिल रही है. डोडा (बड़ी इलायची) 800 रुपये में मिल रही थी अब 1000 रुपये किलो के दाम है. मिर्च, हल्दी ,धनिया और गरम मसाले के 50 और 100 ग्राम के पैकेट में 20 से 40 प्रतिशत एक बढ़ोतरी देखी जा रही है.
लोगों का ध्यान हरी सब्जियों और टमाटर की महंगाई पर है लेकिन अब मसालों पर आई महंगाई ने भी रसोई का बजट बिगाड़ा है. भरतपुर में हरी सब्जियों पर महंगाई की बात करें तो टमाटर 250 रुपये प्रतिकिलो और गोभी 100 रुपये किलो, जंगली करेला 120 रुपये किलो प्याज और लहसुन के दाम भी बढ़े हुए हैं. इस बार की हरी सब्जियों और मसालों की महंगाई ने रसोई का सारा बजट बिगाड़ दिया है.
क्या कहना है दुकानदारों का ?
बाजार में दुकानदारों का कहना है कि मसालों के थोक व्यापारियों द्वारा रेट बढ़ाई जाती है तो छोटे दुकानदारों को बढ़ानी पड़ती है. जब हमको महंगा मिलेगा तो हम भी उसी हिसाब से बेचेंगे. सब्जियों की महंगाई को लेकर दुकानदार कहते हैं कि बरसात का मौसम है किसानों की सब्जी बरसात के कारण नष्ट हो गई है और इसलिए सब्जियों के भाव आसमान छू रहे हैं.
बाजार में बढ़ती महंगाई लोग जोड़ रहे चुनाव से
बाजार में हरी सब्जियों और मसालों पर बढ़ती महंगाई को लोग आने वाले चुनाव के साथ जोड़ रहे है. लोगों का कहना है कि चुनाव आ रहे हैं. चुनाव में जो सरकार का खर्चा होगा वो ऐसे ही महंगाई बढ़ा कर जनता से वसूला जायेगा.
इसे भी पढ़ें: Modi Surname Case: राहुल गांधी की सजा पर सुप्रीम कोर्ट की रोक, सचिन पायलट बोले- 'अब फिर संसद में...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)