Rajasthan Sports News: राजस्थान (Rajasthan) में अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएं देने और खिलाड़ियों को नया प्लेटफार्म उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार (Rajasthan Government) ने मुहिम छेड़ दी है. इसमें 10 जिलों में 11 स्टेडियम बनाने के साथ में 220 खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी (Government Job) के साथ निशुल्क जमीन भी दी जाएगी. ये वे खिलाड़ी होंगे जो खेलों में शानदार प्रदर्शन करेंगे. इस तरह के खेल प्रतिभाओं की खोज के लिए 29 अगस्त से राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक (Rajiv Gandhi Rural Olympics) की शुरुआत भी की जा रही है.


दिया जाएगा अवॉर्ड भी -


यही नहीं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को अवार्ड से भी नवाजा जाएगा. राज्य सरकार की बजट घोषणा के तहत 10 जिलों में 11 स्टेडियम बनाए जाएंगे जिसके लिए 16.50 करोड़ रुपए का अनुमोदन किया गया है. इसमें प्रत्येक स्टेडियम के लिए 1.50 करोड़ रुपए खर्च किये जाएंगे.


यहां बनेंगे नए स्टेडियम -


उदयपुर के गिर्वा, जोधपुर के केरू, करोली के हिंडौन, सीकर के धोद, नागौर के परबतसर, झुंझनु के परसरामपुरा, अलवर के बानसूर, भरतपुर के रूपवास और उच्चैन, चुरू के तारानगर, जयपुर के बगरू में नए स्टेडियम बनेंगे. 


ऐसी सुविधाएं मिलेंगी -


सभी नए खेल स्टेडियम में 200 मीटर का सिंडर एथेलेटिक ट्रैक, बास्केटबॉल कोर्ट, वॉलीबॉल, खो-खो और कबड्डी के मैदान की सुविधाएं विकसित की जाएंगी. ढांचागत सुविधाओं के रूप में स्टेडियम कार्यालय को बिल्डिंग, टॉयलेट ब्लॉक, ट्यूबवेल, सड़कें और चारदीवारी का निर्माण भी होगा.


सरकारी नौकरी में प्राथमिकता और 2 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा -


29 अगस्त से राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक की शुरुआत होगी जिसमें अब तक 25 लाख खिलाड़ियों ने पंजीकरण करवा दिया है. पंचायत से राज्य स्तर पर होने वाले इस ओलंपिक में पंजीकरण कराने के लिए 31 जुलाई तक आवेदन की तिथि तय की गई है.


बड़ी बात यह भी है कि ग्रामीण ओलम्पिक में विजेताओं को पंचायत कांट्रेक्च्युअल कैडर में रिक्त पदों की भर्ती में प्राथमिकता दी जाएगी. साथ ही राजस्थान में राजकीय भर्तियों में खिलाड़ियों के लिए 2 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान भी है. 


खिलाड़ियों को ये सुविधाएं दी जाएंगी –


खिलाड़ियों को इन्फ्राट्रक्चर और नौकरी के साथ-साथ नामी अवार्ड से भी नवाजा जाएगा. इसमें ओलम्पिक, पैरा ओलम्पिक, एशियन और कॉमनवेल्थ गेम्स के पदक विजेताओं के साथ अर्जुन और द्रोणाचार्य अवार्डीज को स्पोर्ट्स पर्सन पेंशन देने का निर्णय लिया गया है.


मिलेगी मुफ्त जमीन -


ओलम्पिक और पैरा ओलम्पिक पदक विजेताओं को 25-25 बीघा निःशुल्क भूमि आवंटित करने का अहम फैसला भी लिया गया है. गुरु वशिष्ठ और महाराणा प्रताप अवार्डीज को मिलने वाली पुरस्कार राशि बढ़ाई गई है. प्रदेश के खिलाड़ियों को राजीव गांधी खेल रत्न अवार्ड दिया जाएगा.


यह भी पढ़ें:


DU Centenary Exam 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी में ‘शताब्दी अवसर’ परीक्षा के लिए अब इस तारीख तक करें अप्लाई, यहां देखें नई लास्ट डेट 


Delhi Police Head Constable Exam 2022: एसएससी दिल्ली पुलिस हेड कॉन्सटेबल परीक्षा 2022 का नोटिस जारी, जानें – जरूरी तारीखें 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI