Rajasthan Sports Stadiums: राजस्थान (Rajasthan) के 11 हजार 307 ग्राम पंचायतों में अब खेल स्टेडियम बनाये जाएंगे. इन खेल स्टेडियम में 10 से अधिक खेलकूद की सभी सुविधाएं उपलब्ध होगी, जिससे ग्रामीण प्रतिभाओं को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा. प्रदेश के 33 जिलों में ग्राम पंचायत स्तर पर और करीब 352 ब्लॉक में अगले 5 साल में अलग-अलग फेज में खेल स्टेडियम तैयार किए जाएंगे. ऐसी पंचायत समिति जहां खेल स्टेडियम उपलब्ध या विकसित नहीं हैं, उनके विकास के लिए मनरेगा से स्वीकृत कराए जाएंगे. यह सभी कार्य केंद्र सरकार के खेल मंत्रालय के राजीव गांधी खेल अभियान योजना के तहत करवाए जाएंगे.


सरकार ने जो मापदंड तय किए हैं उसके अनुसार ही कार्य होंगे. योजना के अनुसार पंचायत स्तर पर कम से कम 3 से 5 एकड़ भूमि और ब्लॉक स्तर पर 6 से 8 एकड़ की भूमि पर स्टेडियम तैयार होंगे. मैदान की तैयारी की मॉनिटरिंग जिला कलक्टर करेंगे. स्टेडियम के रख रखाव और उपयोग की जिम्मेदारी ग्राम पंचायत और पंचायत समिति की होगी.


यह होंगे खेल मैदान में कार्य


यह सभी कार्य राजस्थान के ग्रामीण विकास विभाग द्वारा करवाए जाएंगे. जिला परिषद के अधिशासी अभियंता प्रियव्रत सिंह ने बताया कि खेल मैदान विकसित करने के लिए समतलीकरण होगा. मैदान की चारदीवारी के किनारे पौधरोपण होगा. वृक्षों की प्रजातियां इस प्रकार की होगी कि वह मैदान में खेल जाने वाली गतिविधियों में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न नहीं करें. दर्शकों के बैठने के लिए रैम्पनुमा बैठक (गैलेरी) का निर्माण किया जाएगा. क्रिकेट पिच, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल सहित खेल मैदानों के आधार पर कार्य होंगे. खेल मैदान में घास लगाई जाएगी. साथ ही बारिश के पानी को संग्रहण के लिए ढ़ांचा तैयार होगा. शौचालय का भी निर्माण होगा. 


खेल स्टेडियम बनने के बाद यह होंगे खेल


विभाग के आदेशनुसार खेल मैदान बन जाने के बाद यहां एथलेटिक्स ट्रेक, बैडमिंटन कोर्ट, बास्केटबॉल कोर्ट, फुटबॉल, हैंडबॉल, हॉकी, कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल और क्रिकेट शामिल किया गया है. इसके अलावा आउटडोर गेम्स में एथलेटिक्स, बैडमिंटन, फुटबॉल, हॉकी, खो-खो और वॉलीबॉल अनिवार्य रूप से होंगे. बाकी के खेल जैसे हैंडबॉल, बास्केटबॉल और क्रिकेट का चयन कंवर्जेंस के तहत राशि की उपलब्धता पर होगा. 


ऐसे होगा चयन, तैयारी होगी डिजाइन


जिला परिषद के अधिशासी अभियंता प्रियव्रत सिंह ने बताया कि विभिन्न आउटडोर स्पोर्ट्स के लिए आधारभूत खेल सुविधाएं विकसित करने के लिए खेल स्टेडियम के स्थान का चयन होगा. पंचायत समिति मुख्यालय शहरी स्थानीय निकाय के रूप में अधिसूचित है. ब्लॉक स्तरीय स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स पंचायत समिति के पास 2 से 3 किमी स्थित ग्राम पंचायत पर बनेगा. ब्लॉक स्तरीय स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स मौजूदा स्कूल, कॉलेज के खेल के मैदान (6-8 एकड़ भूमि) परिसर में विकसित किया जाएगा. इसके अलावा स्टेडियम के लिए उपयुक्त स्थान का चयन कर कार्य योजना में शामिल किया जाएगा. कनिष्ठ तकनीकी सहायक द्वारा खेल विभाग द्वारा प्राधिकृत एस्टीमेट और डिजाइन अनुसार स्टेडियम तैयार किया जाएगा.


Bharatpur News: ग्रामीण ओलंपिक का आगाज, 53 हजार खिलाड़ी दिखाएंगे दम, नाती-नातिनों के साथ खलते नजर आएंगे दादा-दादी


Rajasthan News: रघु शर्मा बोले- अजमेर में मर रही हैं गायें और कर्मचारियों को भेज दिया जोधपुर, सरकार पर उठाए सवाल