Rajasthan News: देश की मिट्टी व संस्कृति यहां के बाशिंदों को खींच कर ले आती है. अपनों से मिले संस्कार भले ही विदेशों में रहने पर भूल जाएं लेकिन जब भी घर आते हैं तो इस मिट्टी के साथ संस्कृति में घुल मिल जाते हैं. राजस्थान के श्रीगंगानगर का एक किसान परिवार अमेरिका चला गया, लेकिन हर साल एक महीने अपने गांव आते हैं और पूरे परिवार के साथ रहते हैं. हमेशा ही गांव में कुछ न कुछ नया करते हैं. गंगानगर के किसान के बेटे 33 साल से अमेरिका में रह रहे हैं. श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ तहसील के गांव 58 जीबी में एक परिवार अंग्रेज सिंह का है जो कि 33 साल पहले अमेरिका चले गए थे और अमेरिका में इनकी तीन पिज्जा स्टोर हैं.


श्रीगंगानगर के किसान के एनआरआई बेटे अंग्रेज सिंह इस साल अपने गांव आए तो उनकी नजर घर में पड़े एक पुराने ट्रैक्टर पर पड़ी जो कि उनके ताऊ ने खरीदा था. उस ट्रैक्टर को वह किसी को देना नहीं चाहते थे, इसलिए उन्होंने इस ट्रैक्टर को पहले डेंटिंग पेंटिंग पर 6 लाख रुपये खर्च किए. इस ट्रैक्टर में लाइटिंग की गई साथ ही चैप्टर में म्यूजिक सिस्टम भी लगाया गया फिर इस ट्रैक्टर को घर की छत पर लगाया गया, अंग्रेज सिंह का मानना है कि यह किसानों और बुजुर्गों का सम्मान है. 


 बचपन में इस ट्रैक्टर से जुताई करते देखा था


बड़े बुजुर्ग कहते थे 33 साल पुराना एक ट्रैक्टर हमारे घर में भी रखा हुआ था. इसे हमारे ताऊ ने खरीदा था और ट्रैक्टर लंबे समय से काम में नहीं आ रहा था. किसानों और बुजुर्गों को सम्मान देने के लिए घर की छत पर ट्रैक्टर रखने का प्लान बनाया और घर की छत पर ट्रैक्टर को लगाने के लिए जेसीबी क्रेन व मजदूरों का सहारा लिया गया. कई घंटों की मशक्कत के बाद ट्रैक्टर घर की छत पर लगाया गया. 


इसे भी पढ़ें :


Rajasthan Weather Update: राजस्थान में जारी है सर्दी का सितम, जानें- राजधानी जयपुर का हाल 


Basant Panchami 2022: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने दी शुभकामनाएं, बोले- जीवन में निरंतर फैले ज्ञान का प्रकाश