RSMSSB Recruitment: राजस्थान के युवाओं के लिए अच्छी खबर, असिस्टेंट रेडियोग्राफर और लैब टेक्नीशियन भर्ती में जुड़ेंगे 471 पद, अब इतने पदों पर होगा रिक्रूटमेंट
RSMSSB News: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने असिस्टेंट रेडियोग्राफर और लैब टेक्नीशियनों के पदों को बढ़ाने का फैसला लिया है. जानें विस्तार से.
राजस्थान के युवाओं के लिए अच्छी खबर है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने साल 2020 भर्ती के अंतर्गत सहायक रेडियोग्राफर और लैब टेक्नीशियंस के कुल पदों की संख्या में बढ़ोत्तरी करने का फैसला किया है. साल 2020 की भर्ती प्रक्रिया में ही इन पदों को जोड़ा जाएगा. बोर्ड ने असिस्टेंट रेडियोग्राफर और लैब टेक्नीशियन के 471 पदों को बढ़ाने की बात कही है. इन 471 पदों में से 369 पद असिस्टेंट रेडियोग्राफर के और 83 पद लैब टेक्नीशियन के हैं.
इस संबंध में चिकित्सा विभाग के डायरेक्टर मुकुल शर्मा (नॉन गजेटेड) ने राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को पत्र लिखा है.
किसके कितने पद –
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा बढ़ाए जा रहे इन पदों का विवरण इस प्रकार है. आरएसएमएसएसबी के 83 सहायक रेडियोग्राफर पदों में से 76 पद गैर अनुसूचित क्षेत्र और 7 पाद अनुसूचित क्षेत्र के हैं. इसी प्रकार लैब टेक्नीशियन के 369 पदों में से 335 गैर अनुसूचित और 34 अनुसूचित क्षेत्र के पद हैं.
इतने विभागों में हुई थी भर्ती की घोषणा –
गौरतलब है कि साल 2020-21 के बजट में चिकित्सा विभाग ने 573 पदों पर भर्ती की घोषणा की थी. बता दें कि इन भर्तियों के बढ़ने के बाद असिस्टेंट रेडियोग्राफर और लैब टेक्नीशियन के करीब दो हजार पदों पर भर्ती की जाएगी.
भर्ती के लिए कैंडिडेट्स को लिखित परीक्षा देनी होगी. जो कैंडिडेट्स इस लिखित परीक्षा को पास कर लेंगे उनको आगे की परीक्षओं के लिए बुलाया जाएगा. ताजा अपडेट पाने के लिए कैंडिडेट समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट विजिट करते रहें ताकि कोई भी जरूरी अपडेट उनसे न छूटे.
यह भी पढ़ें: