Rajasthan News: चुनाव से पहले राजस्थान में आएगी सरकारी नौकरियों की बहार, जुलाई में आ सकती हैं ये चार भर्तियां
Rajasthan Governement Jobs: राजस्थान में 3 महीनों में सभी विभागों ने भर्तियां निकालने में तेजी दिखाई जा रही है. अप्रैल से जून तक 13 भर्तियां निकाली जा चुकी हैं. इनमें 39,121 पदों पर प्रक्रिया जारी है.
![Rajasthan News: चुनाव से पहले राजस्थान में आएगी सरकारी नौकरियों की बहार, जुलाई में आ सकती हैं ये चार भर्तियां Rajasthan Staff Selection Board will take out four vacancies in July Rajasthan News: चुनाव से पहले राजस्थान में आएगी सरकारी नौकरियों की बहार, जुलाई में आ सकती हैं ये चार भर्तियां](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/05/4d27dfcea9ae64d31c6ff86b3fa1b1421688527290284584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (Rajasthan Staff Selection Board) जुलाई में चार बड़ी भर्तियां निकालने की तैयारी में है. इन भर्तियों की परीक्षा तिथि पहले घोषित की जा चुकी है. इसके अलावा पेंडिंग भर्तियों की विज्ञप्तियों की समीक्षा की जा रही है. अगस्त में कई भर्तियां निकाली जा सकती हैं. इससे पहले बोर्ड ने इस साल अप्रैल से जून तक 13 भर्तियां निकाली हैं. इनमें 39 हजार 121 पदों पर भर्ती होनी है.
अभी कितने पदों पर जारी है भर्ती की प्रक्रिया
विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के बाद भर्तियां निकलने की प्रक्रिया पर रोक लग जाएगी. ऐसे में तीन महीनों में सभी विभागों ने भर्तियां निकालने में तेजी दिखाई जा रही है. अप्रैल से जून तक 13 भर्तियां निकाली जा चुकी हैं. इनमें 39,121 पदों पर प्रक्रिया जारी है. चयन बोर्ड के अध्यक्ष हरि प्रसाद शर्मा का कहना है कि जुलाई में चार भर्तियां निकाली जाएंगी. इसकी तैयारी की जा रही है. इसके अलावा बोर्ड भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर पहले ही जारी कर चुकी है. चयन बोर्ड जेईएन भर्ती भी निकालेगा. तीन विभाग जलसंसाधन, पीएचईडी और पीडब्ल्यूडी तो जेईएन भर्ती की डिटेल भिजवा चुके हैं. बोर्ड ने अन्य विभागों को भी पत्र लिखा है कि जेईएन भर्ती की विज्ञप्ति जल्दी भिजवाएं.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणाएं
बोर्ड ने कहा है कि यदि जल्द विभागों से विज्ञप्ति नहीं मिली तो जितने विभागों से डिटेल आई है. उनके लिए जेईएन भर्ती शुरू कर दी जाएगी.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस साल बजट में एक लाख पदों पर नई भर्तियों का ऐलान किया था. अभी तक इनका वर्गीकरण नहीं किया गया है कि इनमें किस विभाग के कितने पदों पर भर्ती होगी. बेरोजगारों का कहना है कि सरकार को जल्दी से जल्दी वर्गीकरण जारी करना चाहिए.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)