Kota Viral Video: कोटा के सांगोद में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार हीरालाल नागर के सांगोद प्रथम आगमन पर स्वागत के लिए बनाया या मंच अचानक टूट गया. इस हादसे में बीजेपी कार्यकर्ताओं समेत कई लोग घायल हो गए. राज्यमंत्री हीरालाल नागर के भी पैर में मामूली चौट आई है. हीरालाल नागर मंत्री बनने के बाद पहली बार सांगोद विधानसभा क्षेत्र में आए थे.


स्टेज टूटने की घटना में पंचायत समिति सांगोद जयवीर सिंह, पूर्व बीजेपी नगर मंडल अध्यक्ष शर्मा, समाज सेवी मनोज शर्मा, चन्द्रप्रकाश सोनी सहित कई भाजपाई कार्यकर्ता घायल हो गए. मंच टूटने की घटना के बाद राज्यमंत्री के काफिले में चल रहे लोगों के बीच यहां भगदड़ सी मच गई.


 






वहीं घायलों को प्राथमिक के लिए सीएचसी सांगोद ले जाया गया. बाद में इन्हें कोटा उपचार के लिए रैफर कर दिया. गायत्री चौराहा पर स्वागत समारोह के बाद आयोजित होने वाली धन्यवाद सभा तैयारियां धरी रह गई, आनन फानन में वहां पर बनाएं गए मुख्य स्टेज व कुर्सियों को समेटना पड़ा.


मंच छोटा था कार्यकर्ता ज्यादा चढ़ गए
हीरालाल नागर का कोटा रायपुरा चौराहा से लेकर सांगोद तक भव्य स्वागत हुआ, हर तरफ जश्न का माहौल दिखाई दे रहा था,पूरा सांगोद उनके स्वागत के लिए तैयार था. गायत्री चौराहा पर राज्यमंत्री हीरालाल नागर की मुख्य सभा आयोजित होनी थी लेकिन इससे पूर्व मुख्य स्टेट मात्र 50 मीटर दूरी पर भाजपा नेता चन्द्रप्रकाश सोनी की ओर से राज्यमंत्री का मंच बनाकर स्वागत करने का आयोजन रखा था.


इस मंच पर जैसे ही राज्य मंत्री हीरालाल नागर चढ़े तो उनके साथ कई कार्यकर्ता मंच पर चढ़ गए. मंच छोटा था और भीड अधिक हो गई. भीड़ को उतारने का प्रयास किया लेकिन कार्यकर्ता नहीं उतरे, इसी दौरान अचानक मंच टूट गया  और कई लोग घायल हो गए. मंच टूटते ही स्वागत रैली में बड़ी संख्या में दूरदराज गांवों से आएं लोगों के बीच अफरा तफरी सी मच गई.  


ये भी पढ़ें


Rajasthan Winter Vacation: जयपुर में इस तारीख तक बढ़ीं स्कूलों की छुट्टियां, ठंड के चलते प्रशासन का फैसला