Pali: चार साल की छात्रा से छेड़छाड़ के मामले का राज्य बाल आयोग ने लिया संज्ञान, एसपी से मांगी रिपोर्ट
Rajasthan: विवेक पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय में चार वर्षीय नाबालिग से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. परिजनों ने इस मामले में स्कूल प्रिंसिपल और स्टाफ पर मिलीभगत का आरोप लगाया है.
Pali Crime News: राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग (Rajasthan State Commission for Protection of Child Right) ने पाली (Pali) में विवेक पब्लिक माध्यमिक विद्यालय में छात्रा से छेड़छाड़ के मामले का संज्ञान लिया हैं. राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने इस गिनोने कृत्य पर कहा कि पाली के निजी स्कूल में नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ के आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाई की जाएगी. साथ ही आयोग अध्यक्ष ने बताया कि इस घिनोने मामले में आरोपी अध्यापक रवि खटीक को गिरफ्तार कर लिया गया है. आयोग ने तीन दिन में जिला शिक्षाधिकारी (मुख्यालय), माध्यमिक शिक्षा और पुलिस अधीक्षक से तथ्यात्मक रिपोर्ट भी मांगी है.
दरअसल, विवेक पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय में चार वर्षीय नाबालिग बालिका से छेड़छाड़ और उसके प्राइवेट पार्ट से बर्बरता का मामला सामने आया है. परिजनों ने इस मामले में स्कूल प्रिंसिपल और स्टाफ पर मिलीभगत का आरोप लगाया है. इतना ही परिजनों और क्षेत्र के लोगों ने निजी स्कूल के बाहर प्रदर्शन भी किया. वहीं निजी स्कूल के बाहर प्रदर्शन की सूचना मिलने पर औद्योगिक नगर थाना के एसएचओ उदय सिंह मौके पर पहुंचे. परिजनों और क्षेत्र के लोगों को समझाने की कोशिश की गई, लेकिन परिजन और क्षेत्र के लोग प्रिंसिपल की गिरफ्तारी और स्कूल की मान्यता रद्द करने की मांग पर अड़े रहे. वहीं पुलिस थाना अधिकारी का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है.
यह था मामला
बता दें ये मामला पाली जिले के औद्योगिक नगर पुलिस थाना क्षेत्र का है. यहां के विवेक पब्लिक माध्यमिक विद्यालय में चार साल की बच्ची पढ़ती है. परिजनों का आरोप है कि 22 सितंबर को स्कूल में पढ़ाने वाले 23 साल के टीचर रवि वागोरिया ने उनकी बच्ची के साथ छेड़छाड़ की. प्रिंसिपल को इस बारे में बताया गया, लेकिन उन्होंने मामला दबाने की बात कही. टीचर के खिलाफ कोई कार्रवाई भी नहीं की गई. इतना ही नहीं पीड़ित परिवार के पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करने के बाद भी प्रिंसिपल को गिरफ्तार नहीं किया गया, जिससे नाराज परिजन और क्षेत्र के लोग प्रदर्शन करने लगे. चार साल की बच्ची ने भी अपनी तुतलाती जुबान से टीचर की हरकत को बताया. वहीं बच्ची की मां ने बताया कि 22 सितंबर को वो बेटी को लेने स्कूल लेने गई थी. तब उसके कपड़े पर खून लगा था. बच्ची दर्द से चिल्ला रही थी.