Increased DA for Rajasthan Employees: राजस्थान के सरकारी कर्मचारियों के लिए एक बड़ी खबर है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) की सरकार ने राज्य में पांचवें और छठे वेतन के तहत काम कर रहे कर्मचारियों और पेंशनर्स का महंगाई भत्ता (DA) बढ़ाने का फैसला किया है. भत्ते में होने वाले इस संशोधन को शासन की तरफ से मंजूरी भी दे दी गई है. बताया जा रहा है कि सीएम की मुहर लगने के बाद अब 1 जुलाई 2022 से ही बढ़ा हुआ डीए दिया जाएगा. 


बता दें, राजस्थान में पांचवें वेतन आयोग के तहत काम करने वाले कर्मचारियों को अभी तक 381 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलता था, जो सरकार के इस फैसले के बाद बढ़कर 396 प्रतिशत हो गया है. इसके अलावा, छठें वेतन आयोग के तहत काम करने वालों और पेंशनर्स को 203 प्रतिशत डीए मिलता था, जो अब बढ़कर 212 प्रतिशत हो गया है. डीए में होने वाली यह बढ़त 1 जुलाई 2022 से कैश की जाएगी. 


यह भी पढ़ें: Banswara News: चुनाव से पहले जनजातियों को लुभाने की कोशिश! एक मंच पर होंगे पीएम मोदी और सीएम गहलोत


जीपीएफ खाते में जाएगी सितंबर तक की राशि
जानकारी के मुताबिक, केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते की जो दर अप्रूव की जाती है, राजस्थान सरकार भी उसी के बराबर डीए राज्य कर्मचारियों को देती है. जैसे ही राज्य सरकार इसकी घोषणा करती है. कर्मचारियों को बढ़ी हुई राशि का भुगतान किया जाता है. इसलिए कर्मचारियों को अक्टूबर 2022 की सैलेरी में ही बढ़ा हुआ डीए दिया जाएगा. यह सैलेरी नवंबर के महीने में आएगी. इसके अलावा, 1 जुलाई 2022 से लेकर 30 सितंबर 2022 तक का डीए अमाउंट, वर्कर्स के जीपीएफ अकाउंट में जाएगा. 


एक से चार हजार रुपये तक बढ़ सकता है डीए
बताया जा रहा है कि जिन विभागों में सातवां वेतनमान लागू कर दिया गया है, उनपर बढ़े हुए डीए का नियम लागू नहीं होगा. केवल पांचवें और छठे वेतनमान वाले कर्मचारियों को ही डीए की नई राशि मिलेगी. सातवें पे-स्केल वालों के लिए डीए 4 प्रतिशत बढ़ाया गया है. उसी हिसाब से पांचवें और छठे पे-स्केल वालें के लिए भी अभ डीए बढ़ा है. इस दायर में आने वाले कर्मियों को एक हजार से चार हजार रुपये तक का फायदा होगा.