Rajasthan News: राजस्थान में मुख्यमंत्री किसान मित्र योजना से 8.84 लाख से अधिक काश्तकार लाभान्वित हुए हैं, उन्हें 231 करोड़ रुपए का अतिरिक्त अनुदान दिया गया है. राज्य के ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस योजना में 8 लाख 84 हजार से अधिक काश्तकारों को लाभान्वित किया गया है. उन्हें 231 करोड़ रुपये का अतिरिक्त अनुदान दिया गया है.
तकनीकी सहायकों की भर्ती जल्द
राज्य के ऊर्जा मंत्री ने कहा कि इनमें से 3 लाख 41 हजार से अधिक काश्तकारों के बिजली बिल शून्य के स्तर पर आ गए हैं. एक बयान में उन्होंने कहा कि राजस्थान राज्य के विद्युत निगमों में तकनीकी सहायकों के रिक्त 1512 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शीघ्र ही आरंभ की जाएगी. इसके लिए निर्देश भी दे दिए गए हैं. भाटी ने यहां जयपुर, अजमेर और जोधपुर डिस्कॉम की समीक्षा बैठक ली.
क्या है मुख्यमंत्री किसान मित्र योजना
उर्जा मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसी वर्ष मई में मुख्यमंत्री किसान मित्र योजना में एक हजार रुपये प्रतिमाह व 12 हजार रुपये सालाना अतिरिक्त अनुदान देने की योजना लागू की है. उन्होंने बताया कि काश्तकारों को राज्य सरकार अनुदानित 90 पैसे प्रति यूनिट की दर पर बिजली भी उपलब्ध करा रही है.
ये भी पढ़ें:
MP News: जबलपुर के एक फ्लैट में डॉक्टर की लाश मिलने से सनसनी, जानें क्या है पूरा मामला