Karauli Violence: राजस्थान सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल करते हुए करौली के जिला कलेक्टर सहित 69 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है. जिले में हिंसा के दस दिन बाद करौली कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत का तबादला कर दिया गया था, जिसमें कई वाहनों और दुकानों को आग लगा दी गई थी. हिंसा दो अप्रैल को हुई थी जब कुछ लोगों ने हिंदू नव वर्ष के अवसर पर एक बाइक रैली पर कथित तौर पर पथराव किया था.
टीना डाबी के मंगेतर प्रदीप के. गावंडे का तबादला
विभागीय जांच आयुक्त के पद पर शेखावत का तबादला जयपुर कर किया गया है. वहीं उनकी जगह अंकित कुमार सिंह को करौली का नया जिला कलेक्टर बनाया गया है. इस बदलाव के अलावा आईएएस टीना डाबी के मंगेतर प्रदीप के. गावंडे का तबादला पुरातत्व एवं संग्रहालय निदेशक से उच्च शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव के पद पर किया गया है. टीना डाबी और प्रदीप के. गावंडे इसी महीने शादी कर रहे हैं. हाल ही में दोनों ने शादी करने की जानकारी सार्वजनिक की थी. टीना डाबी इस समय वित्त विभाग में संयुक्त सचिव हैं.
अलवर, प्रतापगढ़, जालौर के कलेक्टरों का भी तबादला
करौली के अलावा बांसवाड़ा, अलवर, प्रतापगढ़ और जालौर के जिला कलेक्टरों को भी बदला गया है. जयपुर, जोधपुर और भरतपुर के संभागीय आयुक्तों का भी तबादला कर दिया गया है. नाबालिग मूक बधिर से सामूहिक दुष्कर्म के बाद विवादों में घिरे नन्नूमल पहाड़िया का तबादला कर निशांत जैन को अलवर का कलेक्टर बनाया गया है.
राजस्थान के करौली में राम नवमी के दिन हिंसा भड़क उठी थी, जिसके बाद से ही वहां पर कर्फ्यू लगा हुआ है. पूरा इलाका इस वक्त पुलिस छावनी में तब्दील है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है.
यह भी पढ़ें: Karauli News: करौली हिंसा के बाद बदले गए जिला कलेक्टर, अब अंकित कुमार को मिली जिम्मेदारी